अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि भारतीय महिलाएं भी मई 2023 में ऑस्ट्रेलिया महिला हॉकी टीम के खिलाफ खेलेंगी, हालांकि इन मुकाबलों की तिथियां अभी निर्धारित नहीं हुई हैं।

हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भारतीय टीम 26 नवम्बर से चार दिसम्बर के बीच एडिलेड के मेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच खेलेगी।दोनों टीमें राष्ट्रमंडल खेल 2022 के फाइनल के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी।

यह सीरीज जनवरी 2023 में भुवनेश्वर-राउरकेला में होने वाले विश्व कप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है।विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर मौजूद भारतीय पुरुष टीम भुवनेश्वर में स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 के दो-दो मुकाबले खेलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।

हॉकी इंडिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप तिर्के ने कहा यह पुरुष एवं महिला टीमों के लिए एक शानदार अवसर है।यह मुकाबले एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप भुवनेश्वर-राउरकेला 2023 और अगले साल होने वाले एशियाई खेलों जैसे बड़े आयोजनों से पहले आदर्श तैयारी प्रदान करेंगे।नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

Check Also

हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष बने भारत के पूर्व कप्तान और ओलंपियन दिलीप टिर्की

भारत के पूर्व कप्तान और ओलंपियन दिलीप टिर्की हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष बन गए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *