रेलवे और UP ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर 5वें सीनियर मेंस नैशनल हॉकी चैंपियनशिप (डिविजन A) के फाइनल में जगह बना ली है। पुणे में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रेलवे ने एयर इंडिया को 6-4 से मात दी। रेलवे की ओर से युवराज वाल्मीकि ने तीन, अमित रोहिदास ने दो जबकि मालक सिंह ने एक गोल दागे। एयर इंडिया के गगनप्रीत सिंह, समीर दाद, विक्रम पिल्लै और अर्जुन हलप्पा गोल करने में सफल रहे। दूसरे सेमीफाइनल में सुनील यादव की शानदार हैटट्रिक की बदौलत UP ने ओडिशा को 3-0 से शिकस्त दी। रेलवे और UP के बीच खिताबी मुकाबला मंगलवार को 3.30 बजे से होगा। तीसरे स्थान के लिए एयर इंडिया और ओडिशा के बीच भिड़ंत डेढ़ बजे होगी।