रेलवे और UP फाइनल में

 

रेलवे और UP ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर 5वें सीनियर मेंस नैशनल हॉकी चैंपियनशिप (डिविजन A) के फाइनल में जगह बना ली है। पुणे में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रेलवे ने एयर इंडिया को 6-4 से मात दी। रेलवे की ओर से युवराज वाल्मीकि ने तीन, अमित रोहिदास ने दो जबकि मालक सिंह ने एक गोल दागे। एयर इंडिया के गगनप्रीत सिंह, समीर दाद, विक्रम पिल्लै और अर्जुन हलप्पा गोल करने में सफल रहे। दूसरे सेमीफाइनल में सुनील यादव की शानदार हैटट्रिक की बदौलत UP ने ओडिशा को 3-0 से शिकस्त दी। रेलवे और UP के बीच खिताबी मुकाबला मंगलवार को 3.30 बजे से होगा। तीसरे स्थान के लिए एयर इंडिया और ओडिशा के बीच भिड़ंत डेढ़ बजे होगी।

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *