भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप लीग मैच में भारत ने अमेरिका को 22-0 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने सातवें सुल्तान जोहोर कप जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के लीग मैच में अमेरिका को 22-0 से रौंदकर 1932 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक की यादें भी ताजा कर दी. भारत की तरफ से हरमनजीत सिंह (25वें, 26वें, 40वें, 45वें और 52वें मिनट) ने 5 जबकि अभिषेक (28वें, 37वें, 38वें और 45वें मिनट) ने 4 गोल दागे. इनके अलावा विशाल पाटिल (दूसरे, 30वें और 40वें मिनट) तथा दिलप्रीत सिंह (तीसरे, 54वें और 59वें मिनट) ने भी तीन गोल किये.

मनिंदर सिंह (42वें और 43वें मिनट) ने दो गोल दागे, जबकि प्रताप लाकड़ा (दूसरे), एम रविचंदर (सातवें), रोशन कुमार (37वें), शिलानंद लाकड़ा (47वें) और विवेक प्रसाद (48वें मिनट) ने भी गोल स्कोररों में अपना नाम लिखवाया.यह भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी सबसे बड़ी जीत एक है.

मेजर ध्यानचंद की अगुवाई में भारतीय टीम ने 1932 के लांस एंजिल्स ओलंपिक में अमेरिका को ही 24-1 के विशाल अंतर से हराया था.  इससे पहले दूसरा बड़ा रिकॉर्ड 2007 का था. जब एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को 20-0 से हराया था.वर्तमान टूर्नामेंट में अमेरिका सबसे कमजोर टीम है. उसे भारत से पहले आस्ट्रेलिया ने 19-0 और इंग्लैंड ने 11-0 से हराया था.

भारत की यह टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले उसने जापान को 3-2 से और मेजबान मलेशिया को 2-1 से पराजित किया था. अगर हम भारत की हार की बात करें तो भारत को हॉकी में सबसे बड़ी हार जर्मनी के खिलाफ मिली थी. ये मैच 1978 में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में खेला गया था. इसमें जर्मनी की टीम ने भारतीय हॉकी टीम को 7-0 से करारी शिकस्त दी थी.

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *