हॉकी विश्व कप के मैच में पाकिस्तान ने मलेशिया से खेला ड्रा

मलेशिया ने 14वें हॉकीविश्व कप के अपने मैच में पाकिस्तान से ड्रॉ खेलकर समीकरण को दिलचस्प बना दिया है. दोनों टीमों का खेला गया मैच 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ. इससे इन दोनों टीमों पर खिताबी रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. दोनों ही टीमों के अब ग्रुप दौर में एक-एक मैच बचे हैं.

आखिरी मुकाबले से ही तय होगा कि पाकिस्तान या मलेशिया में से कौन सी टीम क्रॉसओवर राउंड के लिए क्वालिफाई करेगी और कौन सी टीम ग्रुप दौर खेलकर ही स्वदेश लौट जाएगी.भुवनेश्वर में खेले जा रहे हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup 2018) में सभी टीमें दो-दो मैच खेल चुकी हैं. ग्रुप डी के मुकाबले खेले गए.

क्रॉसओवर का मुकाबला जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी. पाकिस्तान और मलेशिया के ग्रुप में एक-एक अंक हैं. पाकिस्तान ने मलेशिया के खिलाफ शुरू से तेजी दिखाई और पांचवें मिनट में ही हमला बोला. हालांकि, बिलाल के शानदार फ्लिक को मलेशिया के गोलकीपर कुमार ने बचा लिया.

इधर पाकिस्तान की टीम आक्रामक हो रही थी, तो वहीं आठवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए मलेशिया के पास पाकिस्तान को दबाव में डालने का मौका आया, जो नाकाम रहा. पहले क्वार्टर में मलेशिया को चार और पाकिस्तान को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं.

दूसरे क्वार्टर मलेशिया को में दो और पाकिस्तान को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला. दोनों टीमें इस बार भी गोल करने में विफल रहीं. तीसरे क्वार्टर में टेंग्कु ताजुद्दीन के पास मलेशिया के लिए गोल करने के दौ मौके आए जो जाया चले गए. चौथा क्वार्टर दोनों टीमों के लिए आखिरी मौका था.

गोल करने की ख्वाहिश में हालांकि पाकिस्तान बाजी मार ले गया. 51वें मिनट में मोहम्मद अतीक ने आखिरकार इस मैच का पहला गोल कर पाकिस्तान को 1-0 से आगे कर दिया. अतीक ने यह गोल रिजवान सीनियर के शानदार पास पर किया.

मलेशिया ने बराबरी करने में देर नहीं लगाई और पलटवार करते हुए 54वें मिनट में स्कोर 1-1 से बराबर किया. मलेशिया के लिए यह गोल फैजल सारी ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया. आखिरी मिनटों में दोनों टीमों की दूसरा गोल करने की इच्छा अधूरी रह गई. मैच का नतीजा ड्रॉ रहा. 

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *