टीम इंडिया ने जीता पहला मुकाबला

hockey-generic-photosport-1

 

खिताब की होड़ से बाहर हो चुकी भारतीय टीम ने बृहस्पतिवार को कनाडा को 5-3 से हराकर सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।रूपिंदर पाल सिंह (13 वें मिनट),वी आर रघुनाथ (32 वें) ने पेनाल्टी र्कानर के जरिए गोल किए। उसके बाद रमनदीप सिंह (46 एवं 47 मिनट ) ने दो मैदानी गोल किए। एक अन्य गोल सतबीर सिंह ने 49 वें मिनट में किया।कनाडा ने ओलिवर स्कोलफील्ड (43), जगदीश गिल (49) और डेविड जैमसन (52) की मदद से गोल किए। विश्व रैंकिंग में भारत की टीम नौवें और कनाडा की टीम 15 वें नंबर पर है। भारतीय खिलाड़ियों ने बेशक गेंद पर अच्छा नियंत्रण दिखाया लेकिन वे प्रभावित करने में असफल रहे।

लगातार चौथे मैच में भारतीय टीम ने कई मौके गंवाए और रक्षक पंक्ति ने भी आसान मौकों पर गोल खाए। भारतीय टीम में दो ड्रैग फ्लिकर थे लेकिन इसके बावजूद टीम आठ पेनाल्टी कार्नर में से दो ही भुना पाई।मुख्य प्रशिक्षक हालैंड के पॉल वान एस के मार्गनिर्देशन में यह पहली जीत है।

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *