हॉकी खिलाडी श्रीजेश और दीपिका बने प्लेयर आफ द ईयर

hockey-india

भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश और महिला टीम की खिलाड़ी दीपिका को हॉकी इंडिया के दूसरे वार्षिक पुरस्कारों में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.जबकि स्वर्गीय कैप्टन शंकर लक्ष्मण को मरणोपरांत मेजर ध्यानचंद लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से बेंगलुरू में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया.यह पुरस्कार वर्ष 2015 के प्रदर्शन के आधार पर दिये गये हैं. इन पुरस्कारों में कुल दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई थी. ध्रुव बा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले श्रीजेश और महिला खिलाड़ी दीपिका को 25-25 लाख रूपये जबकि स्वर्गीय शंकर लक्ष्मण को 30 लाख रूपये तथा ट्राफी से सम्मानित किया गया.

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये श्रीजेश को बीरेन्दर लाकड़ा, आकाशदीप सिंह और मनप्रीत सिंह से कड़ी चुनौती मिली जबकि वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गईं दीपिका को कप्तान रितु रानी और सविता की चुनौती मिली.वर्ष के सर्वश्रेष्ठ उभरते हुये खिलाड़ी के लिये जुगराज सिंह पुरस्कार (अंडर-21) की होड़ में अरमान कुरैशी, दीप्सान टिर्की, हरमनप्रीत सिंह को पीछे छोड़ते हुये हरजीत सिंह ने बाजी मारी. हरजीत को 10 लाख रुपये और ट्राफी से सम्मानित किया गया.

 वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई महिला खिलाड़ी के लिये असुंता लाकड़ा पुरस्कार (अंडर-21) का पुरस्कार प्रीति दुबे को दिया गया. दुबे के अलावा सोनिका, दीप ग्रेस एका और लिलिमा मिंज इस अवार्ड की होड़ में शामिल थीं. प्रीति को 10 लाख रुपये और ट्राफी से सम्मानित किया गया.
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर अवार्ड के लिये सविता को बलजीत सिंह अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें इस अवार्ड के साथ पांच लाख रूपये और ट्राफी दी गई. हालांकि इस अवार्ड के लिये खिलाड़यिों के बीच कड़ी टक्कर थी और दावेदारों में सविता के अलावा श्रीजेश, हरजोत सिंह और रजनी एतिमारप्पू शामिल थे.

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर के लिये परगट सिंह अवार्ड के लिये कोठाजीत सिंह ने अन्य दावेदारों दीपिका, और सुशीला चानू को पीछे छोड़ते हुये जीत हासिल की. उन्हें भी पांच लाख रूपये और ट्राफी दी गई. इसके अलावा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर के लिये महिला टीम की खिलाड़ी रितू रानी को अजीत पाल सिंह अवार्ड के लिये चुना गया और पांच लाख रूपये की ईनामी राशि और ट्राफी से सम्मानित किया गया. रितू रानी ने मनप्रीत, कप्तान सरदार सिंह और हरजीत सिंह जैसे बेहतरीन खिलाड़यिों को पीछे छोड़ा. 

सर्वश्रेष्ठ फार्वड आफ द ईयर के लिये दौड़ में सबसे आगे मानी जा रहीं महिला खिलाड़ी रानी को धनराज पिल्लै पुरस्कार दिया गया.  एसवी सुनील और अनुराधा थोकचोम भी इस अवार्ड की होड़ में शामिल थे. इस पुरस्कार में पांच लाख रुपये की राशि दी गई.हाकी में अभूतपूर्व योगदान के लिये जमान लाल शर्मा अवार्ड पुरस्कार से बलदेव सिंह को सम्मानित किया गया. उन्हें इस पुरस्कार के साथ पांच लाख रूपये की राशि भी दी गई. हाकी इंडिया के विशेष उपलब्धि के लिये प्रेसीडेंट अवार्ड से मध्यप्रदेश हाकी अकादमी को पांच लाख रूपये और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *