FIH वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल की तैयारी

जापान के साथ चार मैचों का हॉकी टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम आज से FIH वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल की तैयारी राजधानी के मेजर ध्यान चंद नैशनल स्टेडियम में करेगी। वर्ल्ड लीग का आयोजन बेल्जियम के एंटवर्प में 20 जून से 5 जुलाई तक किया जाएगा। संभावित टीम 9 जून तक प्रैक्टिस कैंप में रहेगी।
7 दिन में बाहर होंगे 15 खिलाड़ी

कैंप में कुल 48 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। एक हफ्ते के बाद 15 की छंटनी हो जाएगी। लिहाजा केवल 33 खिलाड़ी ही कैंप में रह जाएंगे। कई नए चेहरे संभावित टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। नैशनल चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा गोलकीपर आकाश चिक्ते के अलावा गोलकीपर अर्पित चौधरी और जोहोर कप विजेता टीम के गोलकीपर अभिनव पांडे भी संभावितों में शामिल हैं। इसके अलावा डिफेंडर सुनील यादव, मिडफील्डर विकास शर्मा और इमरान खान को भी कैंप में शामिल किया गया है। स्ट्राइकर्स PR अयप्पा, हरसाहिब सिंह, जसकरण सिंह, विनीत कांबले और आमिर खान को भी हेड कोच पॉल वॉन ऐस ने मौका दिया है। लंबे अर्से बाद फॉरवर्ड मनदीप अंतिल भी संभावितों में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे।

यह अच्छा है कि नए खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का अवसर मिल रहा है। संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल प्रत्येक नए खिलाड़ियों को नैशनल चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन और भविष्य में उनके भारतीय टीम का हिस्सा बनने की संभावनाओं को देखते हुए चुना गया है।

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *