रिश्वत लेने के आरोप के कारण फीफा की मेजबानी खतरे में

fifa-15

अगर रिश्वत लेने के आरोप सही पाए गए। कतर को मेजबानी दिलाने का प्रयास करने वाली टीम की अहम सदस्य रहीं फाएद्रा अलमाजिद ने यह खुलासा किया है। दरअसल अलमाजिद अब एक व्हिसल ब्लोअर के तौर पर फीफा के खिलाफ हो रही जांच में अपना सहयोग दे रही हैं। उनके अनुसार कतर के मेजबानी देने के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया और इसके कई सबूत मौजूद हैं। अलमाजिद अरब-अमेरिकी नागरिक हैं और 2010 से पूर्व तक कतर को 2022 विश्व कप की मेजबानी दिलाने के लिए काम कर रही टीम की अहम सदस्य रहीं। उल्लेखनीय है कि वर्ष-2010 में जब कतर को 2022 के लिए विश्व कप की मेजबानी सौंपी गई तो उस पर कई सवाल खड़े हुए थे। उस दौरान मेजबानी हासिल करने के लिए कतर द्वारा कथित तौर पर रिश्वत देने की चर्चाओं ने भी खूब सुर्खिया बटोरी।

अलमाजिद का मानना है कि इस मामले में सच को सामने आना चाहिए लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि कतर से अगर मेजबानी छिनती है को इसका जिम्मेदार उन्हें ठहराया जा सकता है और इससे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। अलमाजिद फिलहाल अमेरिका की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) की सुरक्षा में रह रही हैं। अलमजिद ने आशंका जताई कि फीफा के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा कर चुके सैप ब्लैटर अब अपनी साख बचाने के लिए कतर से मेजबानी छीनने का फैसला कर सकते हैं। अलमाजिद ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता है कि ब्लैटर सही में पद छोड़ना चाहते हैं। वह हर कदम बहुत सोच-समझ कर उठाते हैं। वह खुद को बचाने की हरसंभव कोशिश करेंगे।

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *