IPL 2019 के लिए मुंबई इंडियंस ने 18 खिलाड़ी रिटेन किए

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2019 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगने से पहले 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने यह जानकारी दी. टीम ने इसके अलावा पांच गैरअनुभवी और चार विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है. 

मुंबई इंडियंस के रिटेन किए गए भारतीयों में हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे, आदित्य तारे, इशान किशन, राहुल चहर, अनुकुल रॉय और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में टीम ने किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मिचेल मैक्लिनघन और एडम मिलने को अगले सीजन के लिए रिटेन किया है.

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.पूर्व चैंपियन मुंबई ने जिन विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है उनमें ज्यां पॉल डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्तफिजुर रहमान, अकिला धनंजय शामिल हैं.

श्रीलंका के धनंजय की हाल ही में बॉलिंग एक्शन की शिकायत की गई है. इसके अलावा रिलीज किए गए भारतीयों में सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसीन खान, एमडी निद्धेश शामिल हैं. मुंबई की टीम में इस साल दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक भी खेलते नजर आएंगे.

मुंबई ने उन्हें ट्रांसफर विंडो के तहत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम से लिया है.2018 की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने 2019 सीजन के लिए 22 खिलाड़ियों को रिटेन करने की घोषणा की.

चेन्नई ने खिताब जीतने वाली अपनी टीम से सिर्फ तीन खिलाड़ियों के रिलीज किया है. टीम ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के अलावा भारतीय खिलाड़ियों कनिष्क सेठ और क्षितिज शर्मा को रिलीज किया है. 

रिटेन किए गए खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे, आदित्य तारे, इशान किशन, राहुल चाहर, अनुकुल रॉय और सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक, किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मिचेल मैक्लिनघन, एडम मिलने और जैसन बेहरेनडोर्फ.

रिलीज किए गए खिलाड़ीसौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसीन खान, एमडी निद्धेश, ज्यां पॉल डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजय.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *