पंकज आडवाणी ने लगातार तीसरा आईबीएसएफ बिलियर्ड्स खिताब जीता

स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 150-अप फॉर्मेट में अपना लगातार तीसरा आईबीएसएफ बिलियर्ड्स खिताब जीता. इससे उनके कुल विश्व खिताबों की संख्या 20 हो गई. 33 साल के आडवाणी ने बेहद रोमांचक फाइनल में म्यांमार के नाय थ्वाय ओ को हराया.

पंकज आडवाणी 150-अप प्रारूप में खिताब के तुरंत बाद अब लंबे प्रारूप में भी हिस्सा लेंगे. पंकज अडवाणी भारत के सबसे ज्यादा विश्व खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं.भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने फाइनल में 6-2 (150-21, 0-151, 151-0, 4-151, 151-11, 150-81, 151-109, 151-0) से जीत दर्ज की.

मेजबान देश के लिए भी यह गौरवपूर्ण लम्हा रहा. उसका खिलाड़ी पहली बार खिताबी मुकाबले में खेला. नाय थ्वाय ओ ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बार के चैंपियन माइक रसेल को 5-2 से शिकस्त दी थी.आडवाणी ने सेमीफाइनल में डेविड कोजियर को 5-0 (150-73, 152-17, 152-8, 151-4, 157-86) से हराया था. 

बेंगलुरू के आडवाणी ने खिताब जीतने के बाद कहा यह जीत मेरे लिए बेहद विशेष है. यह परफेक्ट 20 है और मुझे खुशी है कि मैं और खिताब जीतने का भूखा हूं. यह सुखद है कि में वर्षों से शीर्ष स्तर पर खेलने में सक्षम हूं. छोटे प्रारूप में यह आडवाणी की खिताबी हैट्रिक है. 

आडवाणी ने 2016 में अपने गृहनगर बेंगलुरू और फिर पिछले साल दोहा में भी यह खिताब जीता था.19 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने चीन के जू रेटी को 6-1 से हराकर एशिया स्नूकर टूर के दूसरे चरण का खिताब जीत लिया.

वे यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं. पिछले एक दशक से बिलियडर्स और स्नूकर दोनों में कामयाबी की नई कहानी लिख रहे आडवाणी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्यू खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. 

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *