रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात लायंस को 21 रन से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने गुजरात लायन्स को 21 रन से हरा दिया। बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 213/2 रन बनाए थे। जवाब में 214 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 192/7 रन ही बना सकी। मैच में शानदार परफॉर्म करने वाले बेंगलुरु के क्रिस गेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 6 मैचों में बेंगलुरु की ये दूसरी जीत रही।

इसके साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर आ गई है, वहीं इस हार के बाद गुजरात आखिरी पोजिशन पर पहुंच गई है।मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु को विराट कोहली और क्रिस गेल ने जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 76 बॉल पर 122 रन जोड़े।इसके बाद दूसरी बड़ी पार्टनरशिप तीसरे विकेट के लिए ट्रेविस हेड और केदार जाधव के बीच हुई।

जिन्होंने 25 बॉल पर तेजी से 54* रन जोड़ दिए।बेंगलुरु की ओर से क्रिस गेल ने 77, विराट कोहली ने 64, केदार जाधव ने 38* और ट्रेविस हेड ने 30* रन बनाए।जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही और 37 रन पर उसके दो विकेट गिर गए।तीसरे विकेट के लिए मैक्कुलम और फिंच के बीच 66 रन की पार्टनरशिप हुई। 137 रन तक आते-आते 5 बैट्समैन आउट हो गए।

गुजरात की ओर से ब्रेंडन मैक्कुलम ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। आखिरी ओवरों में इशान किशन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 16 बॉल पर 39 रन बना दिए।बेंगलुरु की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3/31 विकेट तो वहीं पवन नेगी, एडम मिल्ने और श्रीनाथ अरविंद ने 1-1 विकेट लिया।गुजरात को पहला झटका युजवेंद्र चहल ने 1.2 ओवर में दिया, जब उनकी बॉल पर ड्वेन स्मिथ (1) को मनदीप ने कैच कर लिया।

टीम का दूसरा विकेट भी युजवेंद्र चहल ने लिया। जब 3.6 ओवर में उन्होंने गुजरात के कप्तान सुरेश रैना (23) को शेन वॉटसन के हाथों कैच करा दिया।गुजरात का तीसरा विकेट 9.4 ओवर में गिरा, जब पवन नेगी की बॉल पर एरोन फिंच (19) को केदार ने स्टम्पिंग कर दिया। इस वक्ट टीम का स्कोर 103 रन था।

चौथा विकेट श्रीनाथ अरविंद ने लिया। 10.6 ओवर में उन्होंने दिनेश कार्तिक (1) को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया।पांचवां झटका 14.4 ओवर में 137 रन के स्कोर पर लगा, जब युजवेंद्र चहल ने मैक्कुलम को मिल्ने के हाथों कैच करा आउट कर दिया।रवींद्र जडेजा (23) के रूप में गुजरात का छठा विकेट 17.4 ओवर में गिरा। वे रन आउट हो गए।

सातवां विकेट 19.4 ओवर में गिरा। जब एडम मिल्ने ने इशान किशन (39) को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करा दिया।ब्रेंडन मैक्कुलम ने गुजरात की ओर से बैटिंग करते हुए शानदार फिफ्टी लगाई। वे 44 बॉल पर 72 रन बनाकर आउट हुएअपनी इनिंग में उन्होंने 2 चौके और 7 बेहतरीन सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 30 बॉल पर पूरे किए थे।

मैक्कुलम ने फिंच के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन की पार्टनरशिप की। इसके अलावा रैना के साथ 36 और जडेजा के साथ 31 रन जोड़े।बेंगलुरु को पहला झटका 12.4 ओवर में लगा, जब बासिल थम्पी ने क्रिस गेल (77) को lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 122 रन था।थोड़ी देर बाद ही दूसरा विकेट भी गिर गया।

जब 15.5 ओवर में धवल कुलकर्णी की बॉल पर ड्वेन स्मिथ ने विराट कोहली (64) को कैच कर लिया। इस वक्त स्कोर 159 रन था।ट्रेविस हेड ने 16 बॉल पर 30* रन बनाए। जिसमें उन्होंने 2 चौके और 1 सिक्स लगाया।वहीं केदार जाधव 16 बॉल पर 38 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अपनी इनिंग में उन्होंने 5 चौके और 2 सिक्स लगाए।

गुजरात की ओर से बासिल थम्पी और धवल कुलकर्णी ने 1-1 विकेट लिया। रवींद्र जडेजा (4 ओवर 57 रन) सबसे महंगे साबित हुए, वहीं शिविल कौशिक (3 ओवर 36 रन) ने भी खूब रन लुटाए।इस मैच में क्रिस गेल 77 रन बनाकर आउट हुए। 38 बॉल की अपनी इनिंग में गेल ने 5 चौके और 7 सिक्स भी लगाए। मैच में अपने 50 रन उन्होंने केवल 23 बॉल पर पूरे किए थे।

मैच में गेल ने जैसे ही 3 रन बनाए, वे टी-20 करियर में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन बन गए। ये अचीवमेंट उन्होंने अपने 290वें टी-20 मैच में हासिल किया।इस मैच में विराट ने भी अपनी टीम के लिए फिफ्टी लगाई। वे 50 बॉल पर 64 रन बनाकर आउट हुए।अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 सिक्स लगाया। उन्होंने अपने 50 रन 43 बॉल पर पूरे किए थे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *