पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट सीरीज का समर्थन किया है । द्रविड़ ने कहा कि क्रिकेट के नजरिए से भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से मैच शुरू होने चाहिए, हालांकि उन्होंने कहा कि इससे पहले कई और मामलों पर विचार करने की जरूरत है।
राहुल का कहना था, ‘क्रिकेट के नजरिए से भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज का स्वागत होना चाहिए। लेकिन यह सीरीज क्रिकेट के अलावा भी काफी कुछ है। सुरक्षा और राजनीति परिस्थितियों के लिहाज से दोनों ओर के क्रिकेट बोर्ड ही इस पर फैसला ले सकते हैं।’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयान खान ने हाल ही में भारत का दौरा किया था और उन्होंने बीसीसीआई अधिकारियों को पाकिस्तान आने का भी न्योता दिया था।
शहरयार खान ने बीसीसीआई चीफ जगमोहन डालमिया के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों देशों के बीच यूएई में 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी-ट्वेंटी मैचों की सीरीज का प्रस्ताव रखा था। इस पर भारत की ओर से अभी कोई बयान नहीं दिया गया है।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इस मामले पर दूसरे दौर की बातचीत की संभावना है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बोर्ड के बीच बातचीत अभी शुरुआती स्तर पर है।