भारत ने वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया

भारत ने वर्ल्ड कप मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए। टीम इंडिया ने 47.3 ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारत ने वर्ल्ड कप में छठी बार अपना ओपनिंग मैच जीता है। उसका अगला मुकाबला 9 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा।रोहित शर्मा ने भारत की और से और मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए। वे 122 रन बनाकर नाबाद रहे और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 128 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उनका यह 23वां वनडे इंटरनेशनल शतक है। रोहित वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका वर्ल्ड कप में यह दूसरा शतक है।

उन्होंने पहला शतक 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने 137 रन की पारी खेली थी। सौरव गांगुली 22 शतक के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए।
रोहित ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से 26वां शतक लगाया। यह वर्ल्ड कप का कुल 168वां शतक है।

भारत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गया। उसने ऑस्ट्रेलिया के 26 शतक की बराबरी की।रोहित ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा नाबाद शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

उनका इस मामले में यह नौवां नाबाद शतक है। सचिन के नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 नाबाद शतक हैं। इस मामले में 11 नाबाद शतकों के साथ विराट कोहली दुनिया में टॉप पर हैं।कोहली ने बतौर कप्तान अपनी 50वीं जीत हासिल की।

उन्होंने अब तक 69 वनडे में कप्तानी की है। उसमें यह 50वीं जीत है। वे सबसे कम वनडे में 50 जीत हासिल करने के मामले में वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए। रिचर्ड्स ने 70 वनडे में 50वीं जीत हासिल की थी।

दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोनिए 68 और वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 63 वनडे में 50वीं जीत हासिल की थी।भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन के रूप में उसका पहला विकेट छठे ओवर की पहली गेंद पर गिर गया।

धवन के बाद रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। फेहलुकवायो ने दोनों की साझेदारी तोड़ी। फिर रोहित ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। रोहित-राहुल की साझेदारी को रबाडा ने तोड़ा।

रोहित ने राहुल की जगह आए महेंद्र सिंह धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। धोनी जब आउट हुए तब टीम को जीत के लिए 15 रन और चाहिए थे।धवन 8 रन ही बना पाए। कगिसो रबाडा की गेंद को कट करने की कोशिश में वे विकेट के पीछे क्विंटन डीकॉक के हाथों कैच आउट हुए।

वे जब आउट हुए तब भारत के 5.1 ओवर में 13 रन थे।विराट ने 34 गेंद पर 18 रन बनाए। विराट ने फेहलुकवायो की गेंद को कट करने की कोशिश की, लेकिन डीकॉक ने डाइव लगाते हुए उनका कैच पकड़ लिया। विराट के आउट होने के समय टीम इंडिया के 15.3 ओवर में 54 रन थे।

राहुल ने 26 रन बनाए। उन्होंने रबाडा की स्लोअर को ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन मिड ऑफ पर कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कैच पकड़ लिया। राहुल के आउट होने के समय टीम इंडिया के 31.3 ओवर में 139 रन थे।

धोनी 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रिस मॉरिस की गेंद को उन्होंने बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश की, लेकिन बॉल बहुत ऊपर चली गई और मॉरिस ने उनका कैच पकड़ लिया। धोनी जब आउट हुए तब टीम के 46.1 ओवर में 213 रन थे।

इस मैच में दोनों टीमें 2-2 स्पिनर्स के साथ उतरीं। दक्षिण अफ्रीका के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मॉरिस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उनके अलावा क्विंटन डीकॉक ने 10, फाफ डुप्लेसिस ने 38, रसी वान डर डुसेन ने 22, डेविड मिलर ने 31, एंडिले फेहलुकवायो ने 34 और कगिसो रबाडा ने 31 रन बनाए।

भारत की ओर से युजवेंद्र चहल सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 51 रन देकर 4 विकेट लिए। वे वर्ल्ड कप के किसी मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के 17वें गेंदबाज हैं। जवागल श्रीनाथ, युवराज सिंह, आशीष नेहरा और उमेश यादव वर्ल्ड कप के किसी मैच में 2-2 बार 4 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

चहल के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। कुलदीप यादव 46 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब हुई। उसने ने पावर प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में ही अपने दोनों ओपनर्स हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक के विकेट गंवा दिए थे।

तब उसके 34 रन ही थे। दोनों को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा था।अमला और डीकॉक के आउट होने के बाद फाफ डुप्लेसिस और रसी वान डर डुसेन ने पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। टीम का स्कोर जब 78 रन था, तभी चहल ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर डुसेन और आखिरी गेंद पर डुप्लेसिस को पवेलियन की राह दिखाई।

कुलदीप ने 23वें ओवर में जेपी डुमिनी को एलबीडब्ल्यू कर दिया।डेविड मिलर और एंडिले फेहलुकवायो ने छठे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। मिलर 36वें ओवर में चहल का शिकार बने। टीम के खाते में 23 रन और जुड़े थे कि फेहलुकवायो भी आउट हो गए।

फेहलुकवायो के आउट होने के बाद मॉरिस और रबाडा ने 8वें विकेट के लिए 59 गेंद पर 66 रन जोड़े। मॉरिस जब अपने दूसरे वनडे अर्धशतक से 8 रन पीछे थे, तभी भुवनेश्वर ने उनको पवेलियन की राह दिखाई। भुवनेश्वर ने पारी की आखिरी गेंद पर इमरान ताहिर का विकेट लिया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *