न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दो विकेट से हाराकर वर्ल्डकप में दूसरी जीत दर्ज की। वह इस जीत से अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर आ गया। उसने पहले तो बांग्लादेश को 4 गेंद शेष रहते 244 रनों पर आउट किया और बाद में जरूरी रन 47.1 ओवर में आठ विकेट पर बना लिए।
रॉस टेलर ने 82 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने नौ चौके लगाए। टेलर के अलावा कप्तान विलियम्सन ने 40 रनाें का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से मेंहदी हसन मिराज शाकिब अल हसन, सैफुद्दीन और मोसादिक ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 64 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मो. सैफुद्दीन ने 29 तथा मो. मिथुन ने 26 रन और सौम्य सरकार ने 25 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी ने चार विकेट लिए। ट्रैंट बोल्ट को दो सफलताएं मिलीं। फर्गुसन, ग्रैंडहाेम और सैंटनर ने एक-एक विकेट लिए।