चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश से मैच रद्द

दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार की ओर बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया को बारिश ने बचा लिया। टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट 9 ओवर में ही गिर गए थे। ऐसे में टीम की हालत बेहद खराब थी, लेकिन इसके बाद शुरू हुई तेज बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। मैच नहीं होने से दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट मिल गए।

इस मैच में बारिश ने जमकर परेशान किया। पहली बार बारिश न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान हुई, जिसके बाद मैच को 46-46 ओवर का कर दिया गया।इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की इनिंग से ठीक पहले हुई बारिश के बाद मैच को 33 ओवर का करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बदला टारगेट दिया गया।वहीं तीसरी बार हुई बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और उसे रद्द करना पड़ा।

मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और पूरी टीम 45 ओवर में 291 रन पर आउट हो गई। जिसमें कप्तान केन विलियम्सन ने 100, ल्यूक रोन्ची ने 65 और रॉस टेलर ने 46 रन की इनिंग खेली।बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 235 रन का नया टारगेट दिया गया। टारगेट का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 53 रन बनाए थे कि फिर बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द हो गया।

ऑस्ट्रेलिया की इनिंग में डेविड वॉर्नर ने 18, एरोन फिंच ने 8, एम. हेनरिक्स ने 18 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 8* रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने ने 2 तो ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लिया।टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 5.1 ओवर में 27 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने दिया। जब उनकी बॉल पर डेविड वॉर्नर (18) को विकेट के पीछे ल्यूक रोन्ची ने कैच कर लिया।

अगले ही ओवर में दूसरे ओपनर एरोन फिंच (8) का विकेट भी गिर गया। 6.3 ओवर में एडम मिल्ने की बॉल पर रॉस टेलर ने उन्हें कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 35 रन था।53 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। जब 8.6 ओवर में एडम मिल्ने ने अपनी ही बॉल पर एम. हेनरिक्स (18) को कैच कर लिया।

मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम की शुरुआत ठीक थी और पहले विकेट के लिए 40 रन जुड़े। दूसरे विकेट के लिए 77 रन की पार्टनरशिप हुई और तीसरे विकेट के लिए 99 रन जुड़े।एक वक्त पर टीम का स्कोर 3 विकेट पर 254 रन था और टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। लेकिन कप्तान विलियम्सन के आउट होते ही बैटिंग लड़खड़ा गई और बाकी के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए।

चौथा विकेट गिरने के बाद बाकी के 6 बैट्समैन स्कोर में केवल 37 रन और जोड़कर आउट हो गए। इस दौरान पूरी टीम 291 रन पर आउट हो गई।न्यूजीलैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड सबसे सफल बॉलर रहे। जिन्होंने 9 ओवर में 52 रन देकर 6 विकेट झटके। ये उनकी करियर बेस्ट परफॉर्मेंस रही। उनके अलावा जॉन हेस्टिंग्स ने 2 और पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया।

न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान हुई बारिश की वजह से मैच को 46-46 ओवर का कर दिया गया। ​इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की इनिंग शुरू होने से पहले हुई बारिश के बाद ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में 235 रन का नया टारगेट दिया गया।न्यूजीलैंड को पहला झटका 5.4 ओवर में 40 रन के स्कोर पर लगा, जब जोश हेजलवुड की बॉल पर मार्टिन गुप्टिल (26) को ग्लेन मैक्सवेल ने कैच कर लिया।

इसके बाद ल्यूक रोन्ची (65) के रूप में न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा। वे 15.4 ओवर में जॉन हेस्टिंग्स की बॉल पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हो गए।तीसरा विकेट रॉस टेलर (46) का रहा। जिन्हें 33.5 ओवर में जॉन हेस्टिंग्स की बॉल पर हेनरिक्स ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 216 रन था।

कप्तान केन विलियम्सन (100) के रूप में टीम को चौथा झटका लगा। वे 39.1 ओवर में 254 के स्कोर पर रन आउट हो गए।स्कोर में 3 रन और जुड़े थे कि एक और विकेट गिर गया। नील ब्रूम (14) आउट होने वाले पांचवें प्लेयर रहे। जो 40.1 ओवर में हेजलवुड की बॉल पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हो गए।

छठा विकेट कोरी एंडरसन (8) का रहा। जिन्हें 41.5 ओवर में कमिंस की बॉल पर हेनरिक्स ने कैच कर लिया।जिम्मी नीशाम (6) के रूप में सातवां विकेट गिरा। हेजलवुड की बॉल पर वे डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 270 रन था।आठवां विकेट एडम मिल्ने का रहा जो 44.3 ओवर में 291 के स्कोर पर हेजलवुड की बॉल पर आउट हुए। अगले दो विकेट भी इसी स्कोर पर गिर गए।

नौवां विकेट मिशेल सैंटनर (8) और दसवां विकेट ट्रेंट बोल्ट (0) का रहा। ये दोनों विकेट भी जोश हेजलवुड ने लिए।न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने मैच में सेन्चुरी लगाई। वे 100 रन बनाकर आउट हो गए। 97 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 8 चौके और 3 सिक्स भी लगाए।ये विलियम्सन के वनडे करियर की नौवीं सेन्चुरी रही। इससे पहले उन्होंने अपनी 50 रन 62 बॉल पर पूरे किए थे।

विलियम्सन ने दूसरे विकेट के लिए रोन्ची के साथ 77 रन और तीसरे विकेट को लिए रॉस टेलर के साथ मिलकर 99 रन की पार्टनरशिप की।मैच में न्यूजीलैंड के लिए ल्यूक रोन्ची ने शानदार फिफ्टी लगाई। वे 65 रन बनाकर आउट हुए।43 बॉल की अपनी इनिंग में रोन्ची ने 9 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। ये उनके वनडे करियर की चौथी फिफ्टी रही।आउट होने से पहले ल्यूक ने कप्तान केन विलियम्सन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 60 बॉल पर 77 रन की पार्टनरशिप भी की।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *