इंग्लैंड ने पहले वनडे में 210 रनों की जीत दर्ज की

England

इंग्लैंड ने मंगलवार को एजबेस्टन में न्यू जीलैंड को 210 रनों से करारी मात दी । बटलर और रूट की सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यू जीलैंड के खिलाफ नौ विकेट पर रेकॉर्ड 408 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड का यह स्कोर उसके सभी वनडे इंटरनैशनल मैचों में बेस्ट स्कोर है। गौरतलब है कि इंग्लैंड वर्ल्ड कप के पहले राउंड में एक भी मैच जीते बिना बाहर हो गई थी। वहीं, न्यू जीलैंड फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार कर रनर अप रही थी।इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जैसन रॉय के रूप में जीरो के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिर गया था। उन्हें बोल्ट ने आउट किया। इसके बाद एलेक्स हेल्स और जो रूट ने मोर्चा संभाला। हालांकि, हेल्स 20 के निजी स्कोर पर बोल्ट का शिकार हो चलते बने। मॉर्गन ने 50 रन बनाए और 171 के स्कोर पर मैकलेनगन के हाथों आउट हुए। इसके कुछ ही देर बाद रूट भी 104 के स्कोर पर बोल्ट के हाथों आउट हो गए। जोस बटलर दूसरी ओर मोर्चा संभाले खड़े रहे। 

बेन स्टॉक्स भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 10 रन बनाए, उन्हें बोल्ट ने बोल्ड किया। सैम बिलिंग्स को सैंटनर ने 3 रनों पर चलता किया। 48वें ओवर में मैकलेनगन ने बटलर और राशिद की साझेदारी तोड़ी और बटलर को 129 के स्कोर पर आउट किया। पुछल्ले बल्लेबाज क्रिस जॉर्डन को इलियट ने 2 के स्कोर पर पविलियन भेजा। राशिद नौंवे विकेट के रूप में आउट हुए और 69 रन बनाकर इलियट का दूसरा शिकार बने। इंग्लैंड ने पूरे 50 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 408 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यू जीलैंड की ओर से बोल्ट ने 4, मैकलेनगन और इलियट ने 2-2 और सैंटनर ने 1 विकेट लिया।इस मैच से पहले इंग्लैंड ने 2005 में ट्रेंट ब्रिज में बांग्लादेश के खिलाफ 391 रन का बेस्ट स्कोर बनाया था। मंगलवार के मैच के रेकॉर्ड स्कोर में बटलर और आदिल राशिद (69) के बीच 177 रनों की साझेदारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह वनडे मैचों के इतिहास में सातवें विकेट के लिए रेकॉर्ड साझेदारी है। 

बड़े स्कोर के जवाब में खेलने उतरी न्यू जीलैंड को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मैकलम के 10 रनों पर आउट होने से जोरदार झटका लगा। उन्हें फिन ने आउट किया। इसके बाद गप्टिल भी 22 के निजी स्कोर पर फिन का शिकार बने। विलियमसन ने कुछ देर विकेट पर रहकर अच्छे हाथ दिखाए, पर वह 45 रन बनाकर राशिद का शिकार हो गए। संभल कर खेल रहे इलियट दुर्भाग्यशाली रहे और 24 रनों पर रन आउट हो गए।मिचेल सैंटनर को भी 15 के स्कोर पर राशिद ने अपना दूसरा शिकार बनाया। इसके बाद आए रोंची को राशिद ने जीरो के स्कोर पर पविलियन भेजा। अब तक मैदान पर टिके टेलर भी अगले ही ओवर में 57 रनों के स्कोर पर फिन का शिकार बने। फिन और राशिद ने कीवी टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी समेट लिया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *