भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने सोमवार को दिसंबर में प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज का विरोध किया। पूर्व गृह सचिव और बिहार के आरा से सांसद आरके सिंह ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया।
26/11 के हमले में पाकिस्तान की भूमिका और इस हमले के मास्टर माइंड जाकिर-उर-रहमान लखवी की रिहाई का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘एक देश जोकि आतंकियों को पनाह देता हो, जिन्होंने हम पर हमला किया और हमारे यहां बम ब्लास्ट किया, उस देश के साथ क्रिकेट खेलने का क्या मतलब है, मैं नहीं समझ पा रहा हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मोस्ट वॉन्टेड आंतकी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है, जैसा कि गृह मंत्री ने बताया है। आपके उस देश के साथ दोस्ताना रिश्ते नहीं है जोकि हर दिन नियंत्रण रेखा पर आंतकवादी भेजता है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह इस फैसले पर फिर से विचार करे।’
रविवार को पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुखों ने मुलाकात के बाद कहा था कि दिसंबर में प्रस्तावित सीरीज में 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी-20 मैच हो सकते हैं। इस बात पर चर्चा की गई थी कि यह सीरीज यूएई जैसे किसी तटस्थ स्थान पर खेली जाए।