इंग्लैंड से हार कर ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ,बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंचा

चैम्पियंस ट्रॉफी के बारिश से प्रभावित दसवें मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 40 रन (DLS) से हरा दिया। बारिश के बाद रिजल्ट का फैसला डकवर्थ लुईस मैथड से हुआ। मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 277/9 रन बनाए थे। जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 40.2 ओवर में 4 विकेट पर 240 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं हो सका।

इस हार के बाद जहां ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई, वहीं इंग्लैंड के बाद ग्रुप ए से बांग्लादेश ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया।278 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी और केवल 35 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए थे। हालांकि इसके बाद चौथे विकेट के लिए इयॉन मोर्गन और बेन स्टोक्स ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए टीम को संभाल लिया।

इंग्लैंड की ओर से स्टोक्स और मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 157 बॉल पर 156 रन की पार्टनरशिप की और टीम की जीत तय कर दी।बारिश की वजह से इंग्लैंड की इनिंग के दौरान जब मैच रुका तब उसका स्कोर 240/4 रन था। D/L मैथड से उस वक्त जीत के लिए इंग्लैंड को केवल 201 रन जरूरत थी। जिसके बाद उसने 40 रन से मैच जीत लिया।

मैच में इंग्लैंड के लिए शानदार बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाने वाले बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।टीम को पहला झटका पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर लगा, जब मिशेल स्टार्क ने जेसन रॉय (4) को lbw कर दिया।एक ओवर बाद ही 6 रन के स्कोर पर दूसरा झटका भी लग गया। जब 1.2 ओवर में जोश हेजलवुड की बॉल पर एरोन फिंच ने एलेक्स हेल्स (0) को कैच कर लिया।

तीसरा विकेट जो रूट (15) का रहा, जिन्हें 5.4 ओवर में हेजलवुड की बॉल पर मैथ्यू वेड ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 35 रन था।चौथा विकेट 31.5 ओवर में इयान मोर्गन (87) के रूप में गिरा। वे लापरवाही से रन लेने की कोशिश में एडम जम्पा के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए।

मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने 2 तो मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया।एक वक्त पर इंग्लैंड के 3 विकेट सिर्फ 35 रन पर गिर गए थे और टीम बड़ी नाजुक हालत में थी। लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स और इयॉन मोर्गन ने संभलकर बैटिंग करते हुए टीम को संभाल लिया।

इस दौरान मैच में बेन स्टोक्स ने सेन्चुरी लगाई। वे 109 बॉल पर 102* रन बनाकर नॉटआउट रहे। जिसमें उन्होंने 13 चौके और 2 सिक्स भी लगाए।उन्होंने अपनी फिफ्टी केवल 39 बॉल पर पूरी की थी। जबकि सेन्चुरी पूरी करने के लिए 108 बॉल खेलीं। ये उनके वनडे करियर की तीसरी सेन्चुरी रही। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली है।

कप्तान इयॉन मोर्गन 87 रन बनाकर आउट हुए। 81 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 8 चौके और 5 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपनी फिफ्टी 51 बॉल पर पूरी की थी।आउट होने से पहले उन्होंने स्टोक्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 157 बॉल पर 156 रन की पार्टनरशिप की।

इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन को चौथे ओवर में एक जीवनदान भी मिला था। जब 3.6 ओवर में हेजलवुड की बॉल पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड ने उनका आसान कैच छोड़ दिया था। उस वक्त मोर्गन केवल 12 रन पर बैटिंग कर रहे थे।

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले विकेट के लिए 40 रन की पार्टनरशिप हुई।वॉर्नर के आउट होने के बाद दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ बैटिंग करने उतरे। उन्होंने एरोन फिंच के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप की।

फिंच का विकेट गिरने के बाद खेलने आए तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और हेनरिक्स के बीच 25 रन की पार्टनरशिप हुई।इसके बाद पांचवें विकेट के लिए बड़ी पार्टनरशिप हुई। इस दौरान मैक्सवेल और ट्रेविस हेड ने 62 बॉल पर 58 रन जोड़े।

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 277 रन बनाए। जिसमें ट्रेविस हेड ने 71*, एरोन फिंच ने 68 और स्टीव स्मिथ ने 56 रन की इनिंग खेली।इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद और मार्क वुड ने 4-4 विकेट लिए। वहीं बेन स्टोक्स को भी 1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7.2 ओवर में 40 के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिर गया। मार्क वुड की बॉल पर डेविड वॉर्नर (21) को जोस बटलर ने कैच कर लिया।दूसरे विकेट के लिए इंग्लिश प्लेयर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा। अगला विकेट 22.5 ओवर में 136 रन के स्कोर पर गिरा, जब बेन स्टोक्स की बॉल पर एरोन फिंच (68) को इयॉन मोर्गन ने कैच कर लिया।

एम. हेनरिक्स (17) के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। 27.4 ओवर में आदिल राशिद की बॉल पर उन्हें प्लंकेट ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 161 रन था।चौथा विकेट कप्तान स्टीव स्मिथ (56) का रहा। जो 32.1 ओवर में मार्क वुड की बॉल पर लियाम प्लंकेट को कैच दे बैठे।

ग्लेन मैक्सवेल (20) के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा। 42.3 ओवर में मार्क वुड की बॉल पर जेसन रॉय ने एक जबरदस्त कैच लेकर मैक्सवेल को पवेलियन भेज दिया। इस वक्त स्कोर 239 रन था।44वें ओवर में आदिल राशिद ने दो विकेट लिए। इस ओवर की तीसरी बॉल पर मैथ्यू वेड (2) को उन्होंने अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया। इसके बाद आखिरी बॉल पर मिशेल स्टार्क (0) को जो रूट ने कैच कर लिया।

आठवें विकेट के रूप में पैट कमिंस (4) 45.6 ओवर में आउट हुए। उन्हें आदिल राशिद ने अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।एडम जम्पा के रूप में नौवां विकेट गिरा। उन्हें 46.4 ओवर में मार्क वुड ने बोल्ड कर दिया।मैच में इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद और मार्क वुड ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 4-4 विकेट लिए।

मार्क वुड ने 10 ओवर में 33 रन दिए, तो वहीं आदिल राशिद ने इतने ही ओवर में 41 रन दिए। बेन स्टोक्स को 1 विकेट मिला।ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 71* रन बनाए। अपनी 64 बॉल की इनिंग में उन्होंने 5 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। ये उनके वनडे करियर की छठवीं और इंग्लैंड के खिलाफ पहली फिफ्टी रही।

हेड ने पांचवें विकेट के लिए मैक्सवेल के साथ 58 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद दसवें विकेट के लिए हेजलवुड के साथ 20 बॉल पर 23* रन जोड़े।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच में शानदार फिफ्टी लगाई। वे 56 रन बनाकर वुड की बॉल पर आउट हुए।

77 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 5 चौके भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 68 बॉल पर पूरे किए थे। ये स्मिथ के वनडे करियर की 17वीं फिफ्टी रही। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ ये उनकी दूसरी फिफ्टी थी।ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन फिंच ने शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई। वे 68 रन बनाकर आउट हुए।

64 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 8 चौके भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 47 बॉल पर पूरे किए थे।फिंच के वनडे करियर की ये 16वीं फिफ्टी रही। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी फिफ्टी है। आउट होने से पहले उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 बॉल पर 96 रन की पार्टनरशिप की।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *