भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज

team-india

भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला रोमांचक मैच आज होगा। तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के तहत बांग्लादेश के साथ भारतीय क्रिकेट टीम यह मुकाबला मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेलेगी। भारत ने इस श्रृंखला के लिए करीब-करीब उन्हीं खिलाड़ियों को चयन किया है जो विश्व कप में भी टीम के साथ थे। भारतीय टीम निश्चित तौर पर बांग्लादेश से ज्यादा मजबूत और संतुलित है। खासकर विश्व कप प्रदर्शन के बाद से भारतीय टीम से उम्मीदें और ज्यादा होंगी, लेकिन भारतीय टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने साफ कहा है कि वह बांग्‍लादेश के खिलाफ पूरी मजबूती से अपने बेस्‍ट 11 खिलाडि़यों के साथ मैदान में उतरेंगे।

इससे पहले फातुल्लाह में दोनों टीमों के बीच हुआ एकमात्र टेस्ट ड्रा रहा और बारिश ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई। विश्व कप के बाद यह पहला मौका होगा जब महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर भारतीय एकदिवसीय टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। बांग्लादेश के साथ श्रृंखला के तीनों एकदिवसीय मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाने हैं। तीनों मैच दिन-रात के होंगे।

वैसे, विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम बांग्लादेश को हराने में कामयाब रही थी और उस मैच में हुई अंपयारिंग ने काफी विवाद पैदा किया था। ऐसे में बांग्लादेश उस हार का बदला लेना चाहेगा। दोनों टीमों के बीच पूर्व में 29 एकदिवसीय मैच हुए हैं, जिसमें बांग्लादेश केवल तीन में जीत हासिल कर सका है, जबकि 25 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। एक मैच रद्द हुआ।

विश्व रैंकिंग के लिहाज से बात करें तो भारत अगर इस श्रृंखला को 3-0 से जीतता है तो भी उसकी रैंकिंग पर कोई असर नहीं होगा। भारतीय टीम फिलहाल 117 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे, जबकि आस्ट्रेलिया (129) के बाद पहले स्थान पर है। भारत हालांकि कुछ अंक और हासिल कर आस्ट्रेलिया से दूरी के अंतर को कुछ हद तक जरूर कम कर सकेगा। वहीं, भारत अगर 2-1 से जीतता है तो उसके अंकों पर कोई असर नहीं होगा। 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *