हथेली में ऐसे योग हों तो व्यक्ति बनता है डॉक्टर

हस्तरेखा अध्ययन ज्योतिष की सर्वाधिक प्रचलित विद्याओं में से एक है। हाथों की रेखाओं के अध्ययन से किसी भी व्यक्ति का स्वभाव मालूम हो सकता है। व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान, तीनों कालों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। करियर से जुड़ी बातें भी हस्तरेखा से मालूम हो जाती है। यहां जानिए उज्जैन के ज्योतिषाचार्य प्रणयन एम. पाठक के अनुसार हथेली के कुछ विशेष योग होते हैं जो बताते हैं कि व्यक्ति डॉक्टर या वैद्य बनेगा या नहीं…
1. जिस व्यक्ति के हाथ के मंगल व बुध पर्वत उच्च हों, उंगलियां लंबी, आगे से गोल, पतली या चपटी हो, साथ ही सभी उंगलियों का द्वितिय भाग भरा हुआ दिखाई दे रहा हो और बुध पर्वत पर तीन-चार खड़ी रेखाएं हो, हथेली मजबूत हो, सूर्य रेखा तथा मस्तिष्क रेखा भी गहरी हो तो व्यक्ति वैद्य या डाॅक्टर बनता है।
2. जिस व्यक्ति के हाथ में चंद्र पर्वत उच्च और मोटा हो तथा सूर्य रेखा स्पष्ट, शुभ हो तो व्यक्ति नाड़ी विशेषज्ञ होता है।
3. जिस व्यक्ति के हाथ में सूर्य रेखा श्रेष्ठ हो, बुध पर्वत उच्च हो और उस पर छोटी-छोटी तीन खड़ी रेखाएं हों, उंगलियां लंबी हों, उंगलियों का प्रथम भाग भी भरा हुआ हो, हृदय रेखा, मस्तिष्क रेेखा भी श्रेष्ठ हो, चंद्र और शुक्र पर्वत समान हो तो व्यक्ति किसी विशेष रोग का विशेषज्ञ होता है।

Check Also

Surprising Secrets for Coping With Childlessness । नि:संतान दंपती प्राप्त कर सकते हैं संतान जानें कैसे

जन्म कुंडली से गर्भाधान काल के योग (एक विश्लेषण) जन्म कुंडली में त्रिकोण भावों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *