क्या आपके घर का नंबर आपके लिए लक्की है Lucky House Numbers In Numerology

Lovely-Armandale-House

क्या आपके घर का नंबर आपके लिए लक्की है Lucky House Numbers In Numerology

हर नंबर किसी ना किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है जैसे 1 नंबर सूर्य, 2 नंबर चन्द्र, 4 नंबर राहू, 7 नंबर केतू, 8 नंबर शनि, आदि. अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर को एक नंबर दिया गया है,

मूलांक द्वारा हम जान सकते हैं कि आपके लिए शुभ समय, वार, तारीखें तथा वर्ष कौन से हैं. आपके लिए शुभ रंग, अशुभ रंग, शुभ रत्न, शुभ महीने, शुभ अंक, शुभ दिषा, अशुभ दिशा कौन सी है. मूलांक द्वारा आप जान सकते हैं कि आप कौन से देवता की पूजा करें तथा क्या दान करें. इससे आप अपने व्यवसाय, स्वास्थ्य तथा आर्थिक सामथ्र्य के बारे में जान सकते हैं. थोड़ी सी गणना करके हम वार्षिक, मासिक तथा दैनिक फल प्राप्त कर सकते हैं.

मूलांक के अनुसार अपने नाम, फर्म का नाम, र्टेडमार्क को शुभ बनाकर तथा उचित व्यवसाय चुनकर जीवन में सफलता पा सकते हैं

हर शख़्श यही चाहता है कि उसका सपनों का महल हो और उस आशियाने में खिलखिलाती खुशियाँ हों, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी खुशियां आपके हाउस नंबर के भरासे भी होती हैं।

Check Also

Health And Numerology जन्म तारीख से जानिये स्वभाव और रोग

Health And Numerology जन्म तारीख से जानिये स्वभाव और रोग अंकशास्त्र की ज्योतिष में खास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *