इस मानसून रहिये सेफ

crossroads_services

2) क्रॉस रोड्स इंडिया असिस्टेंस 

यह सेवा क्रिया और क्रॉसरोड्स के नाम से भी जानी जाती है। 29 शहरों में गाड़ी के अचानक खराब हो जाने पर या टायर पंक्चर, चाबी गाड़ी में बंद हो जाने पर आदि पर आप कभी भी, 24×7 भी हेल्पलाइन पर कॉल करके सेवा प्राप्त कर सकते हैं। क्रॉसरोड्स का हेल्पलाइन नंबर है – 1800-4190-199 

दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकत्ता जैसे महानगरों के अलावा यह सेवा 22 अन्य शहरों में भी उपलब्ध है। 16 साल से क्रॉसरोड्स हिंदुस्तान की कई सडकों पर सेवा प्रदान करता आया है।  इनकी गारंटी है की कॉल आने के 30 मिनट के अंदर अंदर आप सेवा पा सकते हैं।  मज़े की बात तो यह है की सर्विस के स्टैण्डर्ड बढ़िया होने के साथ साथ इनके स्टाफ की ज़िम्मेदारी भी यह लेते हैं। जिसकी वजह से 16 साल का रिकॉर्ड है की कोई आपत्ति जनक केस इनके बारे में नहीं आया। बारिश में गाड़ी कभी भी खराब हो जाए तो आप बेझिझक कॉल कर क्रॉसरोड्स की सेवा ले सकते हैं।

Check Also

World literacy day । विश्व साक्षरता दिवस

इतिहास इस बात का साक्षी रहा है कि जिस देश और सभ्यता ने ज्ञान को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *