उत्तरप्रदेश सरकार अयोध्या में राम मंदिर पर सतर्क

ram-mandir

उत्तरप्रदेश सरकार अयोध्या में राम मंदिर पर सतर्क है। अयोध्या में पत्थरों की आई नयी खेप से उपजे हालात के सम्बन्ध में राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मंगाई है.उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने सोमवार की रात इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फैजाबाद के स्थानीय खुफिया संगठन (एलआईयू) से पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है.

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की 1990 से चल रही कार्यशाला में पत्थरों को तराशने का काम 2007 में बंद हो गया था.सन् 2010 में इसे फिर से शुरु किया गया लेकिन कारीगरों की संख्या काफी कम रखी गई.गत जून में श्रीरामजन्म भूमि न्यास की हुई बैठक में कार्यशाला में काम और तेज करने का निर्णय लिया गया था.

उसी के तहत पत्थरों की नयी खेप कल अयोध्या पहुंची.इस सबके बीच श्रीरामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि अब मन्दिर निर्माण का समय आ गया है और सन्त धर्माचार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर मन्दिर निर्माण जल्द से जल्द शुरु करवाने का आग्रह करेंगे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *