उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के ग्राफ में कुछ उछाल देखने को मिला : जय प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश में बीते बुधवार को कोरोनावायरस के ग्राफ में कुछ उछाल देखने को मिला. हालांकि, अगले दिन इसमें आंकड़ों में फिर कमी आई. ऐसे में अगर लापरवाही बरती गई तो इससे स्थिति चिंताजनक हो सकती है. कई विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि यह बढ़ता हुआ ग्राफ कोरोना की संभावित तीसरी लहर की दस्तक हो सकती है.

इसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा है कि अब दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों की तुरंत कोविड जांच की जाएगी. वहीं, सभी को कोविड गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा. कोरोना से सावधानी बरतने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यूपी के 43 जिलों में 24 घंटे में संक्रमण का एक भी नया केस सामने नहीं आया था. वहीं, 32 जिलों में सिंगल डिजिट में संक्रमित मिले. यूपी में बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 0.02 और ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 2.6 % है. नीचे देखें पूरी लिस्ट- :

इस दौरान अपर मुख्य सचिव सूचना ने कहा कि  केवल उत्तर प्रदेश में ही निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर लक्षणयुक्त व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है. इस सफल प्रयोग के लिए WHO और  नीति आयोग से लेकर दुनिया के कई संस्थानों ने की है.

उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए प्रदेश सरकार समुचित व्यवस्थाएं कर रही है. प्रदेश में 6,700 से अधिक PICU बेड्स की व्यवस्था की जा चुकी है. इसके अलावा सभी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की जा रही है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *