टैक्स चोरी मामले में कोलंबिया की मशहूर सिंगर शकीरा पर चलेगा मुकदमा

कोलंबिया की मशहूर सिंगर शकीरा द्वारा कथित टैक्स चोरी के मामले की जांच करने वाले स्पेन के जस्टिस ने उस पर मुकदमा चलाने की सिफारिश की है. जांच में यह निष्कर्ष निकला कि ऐसे सबूत हैं कि पॉप स्टार ने देश में टैक्स चुकाने की प्रतिबद्धता का पालन नहीं किया.

जस्टिस मार्को जुबेरियास ने अपने आदेश में लिखा है कि 3 साल की उनकी जांच में पाया गया कि इस मामले में शकीरा के खिलाफ अदालत में मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. इस फैसले के खिलाफ अपील की जा सकती है.

प्रोसिक्यूटर ने दिसंबर 2019 में आरोप लगाया कि गायिका ने स्पेन में 2012 और 2014 के बीच 1.64 करोड़ डॉलर कर का भुगतान नहीं किया. पनामा में अपने आवास के बावजूद वह इस अवधि में स्पेन में रह रही थीं.

शकीरा (44) ने जून 2019 में अपनी गवाही में किसी गड़बड़ी से इनकार किया था. शकीरा की पब्लिक रिलेशन टीम ने कहा था कि टैक्स ऑफिस द्वारा बकाए के बारे में सूचित करने पर उन्होंने रकम का भुगतान कर दिया था.

बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के लिए दोष साबित होने पर शकीरा पर जुर्माना लग सकता है. साथ ही कुछ समय के लिए जेल भी जाना पड़ सकता है. हालांकि दो साल से कम कारावास होने पर जस्टिस पहली बार अपराध करने वाले गुनहगार की सजा माफ कर सकते हैं. इसलिए अभी साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

Check Also

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए सुनाई गयी 14 साल उम्रकैद की सजा

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए 14 साल की उम्रकैद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *