दिल्ली-एनसीआर समेत नॉर्थ इंडिया के कई शहर कड़ाके की ठंड से बेहाल

दिल्ली-एनसीआर समेत नॉर्थ इंडिया के कई शहर कड़ाके की ठंड से बेहाल हैं। दिल्ली में धुंध का असर एयर और ट्रेन ट्रैफिक पर पड़ा। आईजीआई एयरपोर्ट आने-जाने वाली 20 फ्लाइट्स लेट हैं। वहीं, विजिबिलिटी कम होने से गुरुवार को दिल्ली डिविजन की 60 ट्रेन देरी से चल रही हैं। 18 को री-शेड्यूल और 14 ट्रेन रद्द करनी पड़ी है।

रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे ने नॉर्थ इंडिया की ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस भी लगाई हैं। उधर यूपी, पंजाब और मध्य प्रदेश में भी शीतलहर के हालात बने हुए हैं। पचमढ़ी में पारा 2 डिग्री तक पहुंच गया।दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात टेम्परेचर 1.7 डिग्री गिरकर 5.7 पर आ गया। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही।

दिल्ली आने वाली 60 ट्रेन देरी से चल रही हैं। 18 को री-शेड्यूल और 14 ट्रेन रद्द करनी पड़ी है। धुंध की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर 20 फ्लाइट्स लेट हुईं।गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों के चलते जवानों को गुरुवार तड़के घने कोहरे के बीच राजपथ पर रिहर्सल करनी पड़ी।

धुंध के दौरान ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए रेलवे ने इनमें फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाई है। उत्तर रेलवे के चीफ पीआरओ नितिन चौधरी ने बताया कि ट्रेनों में जीपीएस डिवाइस मौजूद होने से लोको पायलट को ट्रैक, सिग्नल, स्टेशन और क्रॉसिंग को लेकर अलर्ट मिलेगा। आगे कोई परेशानी नहीं होने पर ड्राइवर ट्रेन को तेज रफ्तार में चला पाएंगे।

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। बुधवार को भोपाल में रात का पारा 3 डिग्री लुढ़ककर 7.7 डिग्री पर आ गया। यह सीजन की सबसे सर्द रात रही।रायसेन में रात का टेम्परेचर 3.1 और टूरिस्ट स्पॉट पचमढ़ी में 2 डिग्री पर पहुंच गया। प्रदेश के 17 शहरों में रात का टेम्परेचर 7 डिग्री से भी कम रहा।
रहा।

खजुराहो, ग्वालियर, नौगांव और रीवा में कोल्ड-डे रहा। टीकमगढ़ में ठंड से एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।बता दें कि कोल्ड-डे वहां घोषित होता है, जहां दिन का टेम्परेचर नॉर्मल से 4.6 डिग्री से नीचे आ जाए और रात का टेम्परेचर 10 डिग्री से कम हो जाए।

प्रदेश का बठिंडा शहर बुधवार को धुंध और शीतलहर की चपेट में रहा। पिछले दो दिनों में मैक्सिमम टेम्परेचर 18.6 डिग्री से लुढ़ककर 9.2 डिग्री पर आ गया। दिनभर सूरज नहीं निकला। सुबह विजिबिलिटी शून्य, मगर दोपहर में 200 मीटर थी। शाम होते ही फिर गिर गई।उधर, चंडीगढ़ में कोहरे की वजह से बुधवार दोपहर तक प्लेन टेक ऑफ और लैंड नहीं कर सके।

गोरखपुर, गाजियाबाद, कानपुर और इलाहाबाद समेत पूरा उत्तर प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जला रहे हैं।प्रदेश में बुधवार को धूप खिलने से मौसम सुहाना रहा। शिमला में पारा 3 और धर्मशाला में 5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *