राजस्थान के कोटा में बाबा रामदेव ने किया सीएम वसुंधरा के साथ योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम वसुंधरा राजे और योग गुरु स्वामी रामदेव की मौजूदगी में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ योगाभ्यास कर गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराया। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योग शिविर का मुख्य समारोह यहां के आरएसी ग्राउंड में आयाेजित किया गया था।

अभी तक एक स्थान पर सबसे ज्यादा लोगों के योग सीखने का रिकॉर्ड मैसूर के नाम था। पिछले साल योग दिवस पर मैसूर में एक साथ 55,506 लोगों ने योग किया था।समारोह में योगगुरु स्वामी रामदेव ने योगायन किया। उनके साथ वहां मौजूद लाखों लोगों ने भी योग किया। इस दौरान सीएम वसुंधरा राजे ने भी मंच पर रामदेव के साथ योग किया।

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचीं सीएम वसुंधरा राजे ने रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का आशीर्वाद लिया। इसके बाद आचार्य बालकृष्ण ने शौर्य के प्रतीक के तौर पर सीएम राजे को तलवार भेंट की।गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 5 स्तर पर योग कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की गिनती हुई। साथ ही यह भी देखा गया कि आए हुए लोग योग कर रहे हैं या नहीं।

इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के दो जज लंदन से यहां पहुंचे थे।आरसीए मैदान में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को एक बार कोड दिया गया। इसके आधार पर उसकी एंट्री हुई। एंट्री के लिए बनाए गए 10 गेट पर करीब 100 बार कोड रीडर लगे थे।कोचिंग स्टूडेंट्स को बार कोड पहले ही कोचिंग स्तर पर दे दिए गए थे जबकि, अन्य लोगों को मौके पर बार कोड दिया गया।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद जब योग शुरू होगा तोहर 50 लोगों पर मूल्यांकन करने के लिए एक वॉलेंटियर तैनात किया गया। उसने देखा कि उन 50 लोगों में से कितने लोग योग कर रहे हैं।इनके अलावा स्वतंत्र ऑडिटर भी बुलाए गए, जिन्होंने परिसर का मूल्यांकन किया। ड्रोन से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी हुई।

योग कार्यक्रम में लोगों का सुबह 5 बजे से पहले आरएसी ग्राउंड में पहुंचना हो चुका था।वहीं, योग साधकों द्वारा कोटा में पिछले तीन दिन से अलग-अलग तरीके से रिकाॅर्ड बनाया जा रहा है।सोमवार और मंगलवार को 49 और बुधवार को 51 रिकाॅर्ड बनाए गए। ये सभी रिकाॅर्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज हो चुके हैं और उनकी तरफ से साधकों को सर्टिफिकेट भी जारी किए जा चुके हैं।

योग दिवस से पहले पिछले एक सप्ताह से सभी अधिकारियों का फोकस सिर्फ इसी समारोह पर था। कलेक्टर हों या एसपी, एडीएम हों या जनप्रतिनिधि। सभी समारोह की तैयारियों से जुड़ी मीटिंग्स और आरएसी ग्राउंड की विजिट में व्यस्त रहे। इस दौरान पतंजलि की टीम के लाेग भी अधिकारियों के लगातार संपर्क में रहे।

योग गुरु ने इससे पहले लोगों से कहा था कि आज गिनीज बुक रिकॉर्ड बनेगा, जहां एक ही जगह पर दो लाख से ज्यादा लोग योग करेंगे। इसलिए ध्यान रहे कि सबको टाइम पर आना पड़ेगा और अनुशासित तरीके से योग करना पड़ेगा, नहीं तो यह रिकॉर्ड नहीं बन पाएगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *