सीबीएसई पेपर लीक के बाद 10वीं मैथ्स, 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा होगी

सीबीएसई ने पेपर लीक होने के बाद 12वीं के इकोनॉमिक्स और 10वीं के मैथ्स की परीक्षा दोबारा कराने का फैसला किया है। परीक्षाओं की तारीख का एलान एक हफ्ते में किया जाएगा। मामले में बोर्ड ने दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं, एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मामले में सीबीएसई और एचआरडी मिनिस्ट्री स्तर की इंटरनल जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे से परीक्षा लीकफ्रूफ होगी।

प्रकाश जावड़ेकर ने सीबीएसई का पेपर लीक होने पर खेद जताते हुए कहा पेपर का कुछ हिस्सा वाॅट्सऐप पर लीक हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।यह तय है कि पेपर लीक करने के पीछे कोई गैंग पूरी योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा था। यह गैंग जल्द पकड़ा जाएगा। 

जावड़ेकर ने कहा मुझे पता है कि पेपर लीक होना दुखद है। स्टूडेंट को परेशानी होगी। मैं स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को भरोसा दिलाता हूं कि भविष्य में पेपर लीक का एक भी मामला सामने नहीं अाएगा। सोमवार से पेपर बांटे जाने के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो मामले दर्ज किए हैं। जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी इसको लीड करेंगे।न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, पेपर लीक मामले में नरेंद्र मोदी ने प्रकाश जावड़ेकर से बात कर नाराजगी जताई।

उन्होंने इस मामले में सख्त एक्शन लेने के लिए भी कहा।10वीं क्लास के मैथ्स का पेपर 28 मार्च और 12वीं के इकोनॉमिक्स का पेपर 26 मार्च को हुआ था। इस साल 5 मार्च से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं।इन परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख, 24 हजार, 734 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।

सीबीएसई के मुताबिक, दसवीं में 16 लाख, 38 हजार, 428 और बारहवीं में 11 लाख, 86 हजार, 306 परीक्षार्थी रजिस्टर हुए थे।सीबीएसई ने दोबारा परीक्षाएं कराने की वजह नहीं बताई है। कहा गया है कि एग्जाम डेट्स के अलावा दूसरी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द दी जाएगी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *