आइसक्रीम से 24 लोग बीमार

ice-cream

गांव झंडा मुरशदपुर में मिलावटी आइसक्रीम खाने से दो महिला समेत 24 बच्चे बीमार हो गए.सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. बुधवार शाम प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सकों के साथ गांव में पहुंचे. एम्बुलेंस बुलाकर महिला समेत छह बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. गांव में और बच्चे बीमार होने की सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार सुबह चिकित्सकों की टीम भेजी गई. चिकित्सकों ने बीमार बच्चों को दवाइयां दी जिससे उनकी हालत में सुधार हुआ है.

थाना हाफिजपुर से पांच किमी. दूर स्थित गांव झंडा मुरशदपुर में बुधवार शाम एक व्यक्ति आइसक्रीम बेचने पहुंचा. बच्चों व महिलाओं ने उससे आइसक्रीम लेकर खाई. आइसक्रीम खाने के 15 मिनट बाद उन्हें उलटियां होने लगीं जिन्हें देखकर गांव में अफरा तफरी मच गई. गांव निवासी एक चिकित्सक ने बीमार बच्चों व महिलाओं का उपचार किया लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ.

गांव निवासी किसी व्यक्ति ने मामले की जानकारी जनपद स्तरीय अधिकारी को दी जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में बुधवार सुबह एसडीएम शमशाद हुसैन चिकित्सकों की टीम के साथ गांव पहुंचे. उन्होंने बच्चों व महिलाओं की हालत देख एम्बुलेंस बुलाकर कविता, दीपिका, गुंजन, अंकुर, संजना, कविता, दीपांशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. शेष बीमार बच्चों को दवा देकर चिकित्सक लौट आए.

बृहस्पतिवार सुबह तक इन्नू, राजकली, गौरव, मोनू, रोबिन, कविता, रीना, रिंकी, निशांत, कमल, महिला काजल की तबीयत में सुधार नहीं हुआ. सूचना पाकर सीएमओ डॉ. सुभाष चंद गुप्ता ने गांव में चिकित्सकों की टीम भेजी. चिकित्सकों ने गांव में पहुंचकर बीमार बच्चों व महिलाओं को दवा दी.गांव के पूर्व प्रधान सत्यवीर सिंह व ग्रामीणों ने बताया कि रात में चिकित्सकों ने सभी बीमार बच्चों को दवा नहीं दी जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ी है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *