जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

फरीदाबाद में कुछ दिनों पहले ट्रेन में हुए जुनैद हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने महाराष्ट्र के धुले जिले से अरेस्ट कर लिया। शनिवार देर शाम GRP ने एक बयान में गिरफ्तारी की जानकारी दी। इस मामले में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से दो को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने मुख्य आरोपी को बाइक पर भागने में मदद की थी।

जीआरपी ने स्टेटमेंट में कहा, एक सूचना के बाद हमें ये पता लगा कि मुख्य आरोपी धुले में छुपा हुआ है। इसके बाद एक टीम वहां भेजी गई। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां पुलिस उसके रिमांड की मांग करेगी।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस मामले में जिन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है उनमें दिल्ली का 50 साल का एक शख्स भी है जो सरकारी कर्मचारी है।

खंदावली निवासी तीन भाई साकिर, हासिम और जुनैद गांव के ही एक लड़के मौसिम के साथ 22 जून को सदर बाजार में सामान खरीदने गए थे। चारों सदर बाजार रेलवे स्टेशन से दिल्ली-मथुरा ईएमयू शटल में चढ़ गए। जिस डिब्बे में ये तीनों चढ़े, उस वक्त उसमें भीड़ कम थी। इसीलिए चारों लूडो खेलने लगे। 

तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन पर इसी डिब्बे में 25-30 लोग चढ़े। इनमें से चार-पांच युवकों ने साकिर, हासिम, जुनैद और मौसिम को लूडो खेलने से मना करते हुए सीट छोड़ने को कहा। इसी बात पर इन चारों को उन युवकों से झगड़ा हो गया। दूसरे यात्रियों ने झगड़ा शांत कराया लेकिन बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर फिर से इनके बीच झगड़ा हो गया। 

चारों को बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर ही उतरना था। हासिम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका गांव इसी स्टेशन के नजदीक है। जब वे उतरने की कोशिश करने लगे तो युवकों में से एक ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। वे बल्लभगढ़ स्टेशन पर उतर नहीं सके। सबसे ज्यादा चाकू जुनैद को लगे।असावटी रेलवे स्टेशन के निकट हमलावर युवक ट्रेन से कूदकर भाग गए।

इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। चारों को पलवल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां जुनैद की मौत हो गई।जुनैद की हत्या के विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन हुए। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी जुनैद के घर सहानुभूति जताने पहुंची।कम्यूनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, इनेलो नेता ओमप्रकाश चौटाला भी जुनैद के घर पहुंचे थे।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *