दार्जिलिंग में भूस्खलन से कई लोगों की मौत

darjeeling-landslides_650x4

दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई जबकि अनेक लापता हैं। दार्जिलिंग जिले के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सियांग में 25 स्थानों पर भूस्खलन हुए। इन भूस्खलनों से राष्ट्रीय राजमार्ग 10 और राष्ट्रीय राजमार्ग 55 को व्यापक नुकसान पहुंचा है। इसके चलते बाहरी दुनिया से क्षेत्र का सड़क संपर्क खत्म हो गया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं और इसमें सेना की मदद मांगी गई है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में हुए भूस्खलनों के कारण हुई मौतों पर शोक जाहिर किया और मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू से तुरंत भूस्खलन प्रभावित दार्जिलिंग पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा।

एसएसबी सूत्रों ने बताया कि कलिम्पोंग में 8 माइल और 11 माइल इलाके में इस आपदा में 20 लोग घायल हो गए हैं और 15 लोगों के लापता होने की रिपोर्ट मिली है। उधर कोलकाता में पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने बताया कि दार्जिलिंग में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से 22 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मी भूस्खलन के चलते बाधित हुई सड़कों को खोलने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी मुर्शिदाबाद में हैं और वह प्रभावित स्थानों के लिए रवाना हो रही हैं। ममता ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि मैं हालात पर करीबी निगाह रखे हूं और मुर्शिदाबाद में बैठक के बाद वहां रवाना हो जाउंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहसचिव पहले ही से उत्तर बंगाल में हैं।

उत्तर बंगाल के विकास मंत्री गौतम देब ने बताया कि विभिन्न एजेंसियां वहां बचाव काम में लगी हैं। फिर भी सेना की मदद मांगी गई है। सूत्रों ने बताया कि जिले के तीन उपमंडलों से भूस्खलन की कम से कम 25 रिपोर्ट मिली हैं और प्रभावित इलाकों में एसएसबी की टीमें रवाना कर दी गई हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 10 को भारी नुकसान पहुंचा है और इसके कारण सिक्किम, कलिम्पोंग, लावा, लोलेगांव और गोरबथान से सड़क संपर्क टूट गया है। पहले इसे राष्ट्रीय राजमार्ग 55ए के नाम से जाना जाता था। सिलीगुड़ी, माटीगारा और दार्जिलिंग को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 55 विशेष रूप से मिरिक और रोहिणी इलाकों में क्षतिग्रस्त हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर निम्बुझोरा में एक पुल भी बह गया है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …