राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट का बीजेपी पर पलटवार

sachin-pilot-759

सचिन पायलट ने देश की सुरक्षा के प्रति बरती जा रही लापरवाही के लिए भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सरकारी प्रणाली की कड़े शब्दों में निन्दा की है.पायलट ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि संसदीय समिति ने पठानकोट हमले को लेकर जो रिपोर्ट प्रस्तुत की है उसने भाजपा सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति गंभीरता की कलई खोल दी है.

उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के राज में आतंकरोधी सुरक्षा तंत्र में भारी कमियां हैं तथा आंतरिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार एजेंसियों में भी तालमेल का अभाव है, जो बताता है कि भाजपा देश की आंतरिक व बाहृय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार संस्थाओं से काम लेने में नाकाम रही है.पायलट ने कहा कि भाजपा की ढुलमुल नीतियों के कारण आतंकवादी हमले से निपटने में जो कमजोरी उजागर हुई है उससे स्पष्ट हो गया कि भाजपा सरकार के स्तर पर आपातकालीन स्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है.

 

उन्होंने कहा कि निकटवर्ती जम्मू-कश्मीर से फौज की टुकड़ियों को बुलाने के स्थान पर दिल्ली से एनएसजी कमाण्डों बुलाये गये, जिससे आतंकवादियों को नियंत्रित करने में ज्यादा समय लगा.पायलट ने कहा कि आतंकवाद को पाक एजेंसियों का समर्थन होने की स्पष्टता के बावजूद पाक टीम को जॉंच के लिए भारत बुलाने का भाजपा सरकार निर्णय सबसे बड़ी कूटनीतिक विफलता है क्योंकि टीम के पाकिस्तान पहुंचने से पूर्व ही पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं होने की सूचना सार्वजनिक कर दी गई थी.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *