दिल्ली असेंबली में स्पेशल सेशन में हो रही ईवीएम पर चर्चा

दिल्ली असेंबली में स्पेशल सेशन मंगलवार को हुआ। इस दौरान बीजेपी ने करप्शन का मुद्दा उठाया। स्पीकर ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को सदन से मार्शल बुलाकर बाहर कर दिया। इसके बाद अलका लांबा ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़े खुलासे के संकेत दिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- देश में चल रहे एक बहुत बड़े षड्यंत्र का सच आज सदन में सौरभ भारद्वाज सामने रखेंगे। उन्हें जरूर सुनिएगा।

स्पीकर ने पुंछ के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके लिए दो मिनट का मौन रखा गया।स्पीकर ने कहा-शालीनता और मर्यादा का परिचय दें सदस्य। जो ऐसा नहीं करेगा उसे सदन से बाहर कर दिया जाएगा। बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता ने काम रोको प्रस्ताव पेश किया तो स्पीकर ने उन्हें वॉर्निंग दी। बीजेपी के नए विधायक सिरसा को भी अध्यक्ष ने बैठने को कहा।

आप से सस्पेंड किए गए कपिल मिश्रा भी सदन में पहुंचे।विजेंद्र गुप्ता एक हजार करोड़ रुपए के घोटाले के दस्तावेज लेकर सदन में पहुंचे। बीजेपी का स्थगन प्रस्ताव स्पीकर ने खारिज कर दिया। बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर ने बाहर जाने का ऑर्डर दिया। जब वे नहीं गए तब मार्शल उन्हें बाहर ले गए।अलका लांबा ने कहा- मनजिंदर सिरसा जी अच्छी तस्वीर आएगी। गुप्ता जी को बाहर ले जाने दीजिए।

सदन में जेडीयू और टीएमसी के नेता भी मौजूद रहे।अलका लांबा ने कहा-उत्तर प्रदेश के चुनाव के बाद EVM पर सवाल उठे। हमने एमसीडी इलेक्शन के बाद चुनाव आयोग से शिकायत की। हमने कुछ प्रश्न रखे। इलेक्शन कमीशन ने जवाब नहीं दिया। कमीशन के पास जेनरेशन 1, 2 और 3 की मशीनें हैं। लेकिन एमसीडी ने कंडम मशीनों का इस्तेमाल किया।

राजस्थान से मशीनें मंगाई गईं। नई EVM मशीनों का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया? अगर सवाल उठे हैं तो जांच होनी चाहिए। तुगलकाबाद में तीन EVM मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई।हमने कहा कि हमें एक EVM मशीन दे दीजिए, हम टेम्परिंग करके दिखाएंगे। 2010 में कुछ साइंटिस्ट्स ने ये कोशिश की थी। उनके ऊपर कार्रवाई हुई। यूपी में पेट्रोल पंपों पर साबित हो गया कि एक चिप के जरिए चोरी हो सकती है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *