Top 10 Hackers In The World । दुनिया के 10 सबसे खतरनाक हैकर के बारे में जानिए

Top 10 Hackers In The World :- सामान्य प्रयोग में, कोई हैकर एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो सामान्यतः प्रशासकीय नियंत्रणों तक अभिगम प्राप्त करके कम्प्यूटरों के सुरक्षा-घेरे को तोड़ता है. हैकर्स के आस-पास जो उप-संस्कृति विकसित हुई है, अक्सर उसका उल्लेख कम्प्यूटर अंडरग्राउंड के रूप में किया जाता हैकंप्यूटर में शैतानी यानी हैकिंग।

घर बैठे दुनिया के किसी कोने के कंप्यूटर के साथ छेड़छाड़ करने वाले और उससे तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां आसानी से निकालने वाले को हैकर्स कहते हैं। जानकारों का कहना है कि हैकिंग के लिए बाजार में तमाम सॉफ्टवेयर मौजूद हैं लेकिन इसपर रोक लगाने का कोई तरीका अभी तक नहीं बना है।

लंबे समय तक इनके शैतानी कारनामों को बचपना बताकर खारिज कर दिया जाता था। इनकी गलतियों को छोटी मोटी बातें कह कर टाल दिया जाता था। लेकिन अब हैकर्स का एक बड़ा नेटवर्क है जो दुनिया के हर कोने में मौजूद है।

इनका मकसद पैसा कमाना हो गया है। इनके निशाने पर छोटी-मोटी साइटें नहीं बल्कि प्रतिष्ठित, विश्वसनीय और बड़ी वेबसाइटें होती हैं जहां लोग नियमित तौर पर अपने वेब ब्राउजर के जरिए विजिट करते हैं। ये बिक्री और वितरण से जुड़ी वेबसाइटों को खासतौर पर निशाने पर लेते हैं।

कंप्यूटर के जानकारों का कहना है कि हैकर्स सबसे पहले वेबसाइट का पासवर्ड तोड़ते हैं। इसके लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। जानकार मानते हैं कि एक बार जैसे ही किसी ने आपका पासवर्ड हैक किया उसके बाद वो आप से जुड़ी सारी जानकारी अपने कब्जे में कर लेता है। आपके पैसे के लेन-देन से लेकर बैंक का पूरा हिसाब हैकर्स अपने पास रखने लगता है।

वो मन मुताबिक आपके बैंक अकाउंट से छेड़छाड़ कर सकता है। अगर आप किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो उससे जुड़े सारे डाटा की कॉपी हैकर्स करता रहता है। जानकारों का कहना है कि इंटरनेट पर भी हैकिंग के तमाम तरीके उपलब्ध हैं। जिसे देखकर और पढ़कर लोग इस धंधे में आ रहे हैं।

कंप्यूटर के आविष्कार से लेकर अबतक दुनिया काफी बदल चुकी है और काम करने का तरीका भी। अब दुनिया में युद्ध हथियारों के बल पर नहीं, बल्कि तकनीक के दम पर लड़े जाते हैं। ऐसे में अगर कोई इसी तकनीक में सेंध लगाकर सबकुछ बर्बाद कर दे तो? जी हां, हैकर ऐसा कर सकते हैं।आज हम बताने जा रहे है दुनिया के उन टॉप 10 हैकरों के बारे में, जिनके कारनामे देखकर दुनिया सन्न रह गई।

Check Also

भारत में ऑनलाइन कैसीनो : लीगल या ईलीगल

भारत में कैसीनो का प्रावधान राज्य सरकारों के अंतर्गत दिया गया है। राज्य सरकारें गैंबलिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *