फायरिंग में सपा MLA पर केस

akhilesh-yadav

जीत के जश्न में फायरिंग से 8 साल के बच्चे की मौत के मामले में कैराना से सपा एमएलए नाहिद हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, सीएम ने अपने ट्विटर पर पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। सपा एमएलए पर मारपीट और धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने विक्टिम रिपोर्टर की तहरीर पर नाहिद हसन और उसके 25 अज्ञात साथियों पर 147, 504, 506,66a, 65 आईटी एक्ट और आईपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

इस मामले में यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने डीडीपी को ऑर्डर दिया है कि इंस्पेक्टर को तुंरत सस्पेंड किया जाए।सीएम के ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है।अखिलेश के ऑर्डर के बाद कैराना के पुलिस इंस्पेक्टर बीपी सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।सीओ कैराना एनपी सिंह और एसडीएम को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है।

इस मामले में जितने लोग शामिल थे, उनके हथियारों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए हैं।10 लोगों में से 5 लोगों को नामजद किया गया है। इनपर आईपीसी की 147, 148, 149 और 302 धाराएं लगाई गई हैं।तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।समाजवादी पार्टी की और से भी नवनिर्वाचित हुई ब्लॉक प्रमुख को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

कैराना ब्लॉक में प्रत्याशी नफीसा ने सर्वदलीय प्रत्याशी संजीदा को चुनावी मुकाबले में हरा दिया।जीत की खबर मिलते ही उनके समर्थकों ने ब्लॉक ऑफिस के सामने ही अवैध हथियारों से हवाई फायरिंग शुरू कर दी।यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चला। इस दौरान वहां मौजूद पीएसी और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।इसी बीच रिक्शे से जा रहे 7 साल के शमी के सीने में गोली लग गई।

गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना की फोटो लेने गए एक इंग्लिश न्यूज चैनल के कैमरामैन के साथ भी बदसलूकी हुई।उन्होंने बताया, “मैं बच्चे की मौत की स्टोरी पर आया था। पता चला की एमएलए के कुछ इसमें शामिल थे। मैं जब एमएलए के घर गया, तो उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उनके 20-25 समर्थक आ गए। मुझे पकड़ कर ले गए और रूम में बैठा दिया। मेरा कैमरे से सारे फुटेज डिलीट कर दिए। कैमरे तोड़ने की धमकी देकर मुझसे मारपीट भी की।”पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *