मध्य प्रदेश में 2 सड़क हादसों में 19 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा मंदसौर के पास हुआ, जहां बाइक सवार तीन लोगों को बचाते वक्त ओवरलोड बस पलट गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। दूसरी तरफ, जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर सीमेंट से भरे ट्रक का टायर फट गया और यह बेकाबू होकर बस स्टॉप पर खड़े लोगों पर पलट गया।

इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार सुबह एक बस पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 30 से ज्यादा लोग जख्मी हुए।चश्मदीदों के मुताबिक, हादसा बाइक सवार तीन युवकों को बचाने में हुआ। वहीं, पुलिस ने बताया कि बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे।

जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर शाहपुरा तहसील के मनखड़ी गांव में बस स्टॉप पर खड़े लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया।घटना में 4 बच्चों और 5 महिलाओं की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।बताया जा रहा है कि ट्रक में क्षमता से ज्यादा सीमेंट की बोरियां लदी थीं, जिसकी वजह से इसका टायर फट गया और यह पलट गया।

पुलिस के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ। ट्रक जबलपुर से भोपाल जा रहा था। मरने वाले थाना बेलखेड़ा के सुनाचर गांव के निवासी हैं। इनमें से ज्यादातर एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भीषण था कि मरने वालों की पहचान करना मुश्किल हो रहा था।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में अंजलि (15), तुलसी चढार (9), निशा (12), नीतेश (12), दुर्गेश (18), बबीता (30), तुलसी (38), सुनीता (35) और एक अज्ञात महिला (35) शामिल हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों हादसों पर अलग-अलग ट्वीट करके दुख जताया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजन को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *