सेल्फ़ी से जान सकते है अपने बारें में

health---Selfie

 

 

क्या आप जानते हैं कि सेल्फी क्लिक करने का अंदाज आपकी पर्सनैलिटी के बारे में क्या कहता है?समंदर के किनारे लहराते बालों के साथ, ऑफिस में झुंझलाते हुए या फिर आईने के सामने इठलाते हुए ली गई सेल्फी जब इंटरनेट पर वायरल होती है, तो दिल को बड़ा सुकून मिलता है। भले ही किसी अनाप-शनाप अंदाज में ली गई सेल्फी के लिए दुतकार ही क्यों न मिल रही हो।इंटरनेट पर खुद को पेश करने के लिए सेल्फी एक नया टूल बनकर उभर रही है। कभी डिस्को पर थिरकते हुए, तो कभी बारिश में भीगते हुए और कभी वेस्टर्न ड्रेस में पोज देते हुए। सोशल साइट्स पर ऐसी तसवीरें पोस्ट करना युवाओं को अब स्टेटस सिंबल लगता है। तभी तो आज ′सेल्फी कल्चर′ कई नामों से पॉपुलर हो रहा है।

युवा जोड़े जब अपनी सेल्फी सोशल साइट्स पर पोस्ट करते हैं, तो इसका सीधा मतलब होता है कि वे अपने प्यार को भावी पार्टनर के रूप में देख रहे हैं। ऐसी सेल्फी को Couple Selfie नाम दिया गया है।दोस्तों के साथ ऐसे कई लम्हें होते हैं, जो Friend selfie के रूप में इंटरनेट पर पहुंच जाते हैं। ऐसी सेल्फी पसंद करने वाले लोग ज्यादा सोशल और हर पल मस्ती से जीने वाले माने जाते हैं।

अगर सेल्फी किसी डांस क्लब, पार्टी, मॉल, रेस्टोरेंट, फैशन शो, ट्रैवल या फिर किसी खास इवेंट से जुड़ी हो, तो इसे Status Selfie कहा जाता है। इसका मतलब है कि आप इन तसवीरों के जरिए अपनी हैसियत दूसरों को बताना चाहते हैं। इसी तरह लड़कियों में मेकअप सेल्फी का भी खासा ट्रेंड है। किम कार्दशियान जैसी हस्तियां तो Belfie के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। इस सेल्फी में अपने नितंबों की तस्वीर को पोस्ट किया जाता है। यह सेल्फी अपनी अजीबो-गरीब छवि पेश करके लोगों का ध्यान आकर्षित करने से जुड़ी होती है।

Check Also

इस गलती से हो सकता है स्पर्म काउंट कम , भूल से भी न करें ये काम

बहुत लोग रोज़ बेल्ट लगाने के आदि होते हैं पर बेल्ट लगाने की इस आदत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *