अब होगा चाय से मलेरिया का उपचार

मलेरिया के उपचार की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। वैज्ञानिकों ने ऐसी चाय तैयार करने का दावा किया है जिससे मलेरिया का उपचार संभव हो सकता है।ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने ऐसी चाय तैयार की है जिसकी मदद से मलेरिया का उपचार संभव हो सकता है।

इस हर्बल चाय की पत्तियों में एंटी मलेरिया तत्व हैं जिसके कारण इसे फाइटोमेडिसिन केतौर पर लाइसेंस मिला है। जल्द ही यह चाय बाजार में एंटीमलेरियल फाइटोमेडिसिन के रूप में भी बिकेगी।

शोधकर्ता जेफिरिन डाकुयो ने बताया कि इस हर्बल चाय को कोक्लोस्पेरमम प्लैंकोंजी, फायलांथस अमारस और कैसिया अलांटा नामक औषधियों से तैयार किया गया है। फिलहाल शोधकर्ता इस चाय की खेती के व्यापक तरीकों पर अध्ययन कर रहे हैं और किस तरह इसकी उपज को व्यापक बनाया जा सके, इस पर शोध कर रहे हैं।

इस शोध में मलेरिया के उपचार वाली चाय के अलावा, हेपेटाइटिस के उपचार के लिए पारंपरिक औषधियों पर भी अध्ययन किया गया है।यह शोध द जर्नल ऑफ आल्टरनेटिव एंड कॉम्प्लिमेंट्री मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है।

Check Also

HOMEMADE REMEDIES FOR WEATHER INFLUENZA (FLU) । वात श्लैष्मिक ज्वर (फ्लू) के घरेलू उपचार के बारे में जानिए

HOMEMADE REMEDIES FOR WEATHER INFLUENZA (FLU) :- स्वाइन इंफ्लुएंजा को स्वाइन फ्लू के नाम से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *