आप अपने चेहरे और त्वचा पर निखार लाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं।चेहरे का दमकाने के लिए आप तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना हम आपके तेल से चेहरा साफ करने के लिए कह रहे हैं। चेहरे को साफ करने और चमकाने के लिए तेल बहुत मददगार है। इससे आपके चेहरे की समस्याएं और रोग भी दूर होंगे।
ब्यूटी प्रोडक्ट के विकल्प में ऑयल मसाज से बढ़िया उपाय कोई नहीं हो सकता। ऑयल मसाज चेहरे की त्वचा को दमकाने का नैचुरल तरीका माना गया है। जानिए, किस तरह के तेल से चेहरे को चमकाया जा सकता है।
आप मसाज के लिए कोई भी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन नारियल, अरंडी और सूरजमुखी का तेल मसाज के लिए बेहतर माना जाता है। इससे सभी रोम छिद्र खोलने में मदद करता है। सबसे पहले आप तेल से चेहरे की अच्छी तरह से मसाज करें।
तैलीय त्वचा वालों को अपनी स्किन का ध्यान रखते हुए तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। तैलीय त्वचा वालों को 30 फीसदी अरंडी का तेल और 70 फीसदी सुरजमुखी का तेल मिलाकर त्वचा पर लगाना चाहिए। इस तेल के इस्तेमाल के बाद आप इसके प्रभाव को खुद महसूस करेंगे। नतीजों के आधार पर आप तेल के मिश्रण की मात्रा कम-ज्यादा भी कर सकते हैं।
नॉर्मल स्किन ट्रीटमेंट सामान्य त्वचा वालों को अरंडी का तेल कम मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपकी त्वचा नैचुरल है तो आपको 20 फीसदी अरंडी का तेल और 80 फीसदी सूरजमुखी के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।
ड्र्राई स्किन ट्रीटमेंट रूखी त्वचा वालों को सूरजमुखी तेल अधिक मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए। रूखी त्वचा वालों को सुंदरता पाने के लिए 10 फीसदी अरंडी का तेल 90 फीसदी सूरजमुखी के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाना चाहिए।
चेहरे पर ऑयल मसाज करने के लिए तकरीबन 10 मिनट तक चेहरे पर भाप लेनी चाहिए। या फिर आप तौलिए की मदद से 10 मिनट तक भाप ले सकते हैं। इससे चेहरे के बंद सभी छिद्र खुल जाएंगे और चेहरे पर चमक आएगी। इसके बाद गर्म तौलिए से हल्के से चेहरा साफ कर लें।
आप कोई और तेल लेने के बजाय जैतून का तेल भी चेहरे को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छे नतीजे पाने के लिएए आप ऑलिव ऑयल के साथ थोड़ा सा अरंडी का तेल भी मिला सकते हैं।
इससे चेहरे से डस्ट हटाने में मदद मिलेगी। आपको कैमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बजाय बेझिझक चेहरे पर तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।