बच्चे, युवा या फिर हों बुजुर्ग, हर उम्र के लोगों के लिए दूध पीना फायदेमंद माना जाता है।यह शरीर में जरूरी तत्वों की कमी को पूरा करता है। अब एक नए शोध में कहा गया है रोजाना दूध पीने से आप अल्जाइमर और पर्किंसन जैसी बीमारियों पर लगाम लगाई जा सकती है।यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास मेडिकल सेंटर के अध्ययन में बुजुर्गों और वयस्कों में दूध पीने और प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट के स्तर में संबंध पाया गया।
शोधकर्ताओं का कहना था कि हम पहले यही मानते थे कि दूध आपकी हड्डियों और आपकी मांसपेशियों के लिए ही फायदेमंद है, जबकि अध्ययन में इसे मस्तिष्क के लिए भी उतना ही फायदेमंद पाया गया। इसमें कहा गया है कि दूध पीने वाले लोगों में मस्तिष्क में पाया जाने वाला लाभकारी एंटीऑक्सीडेंट ग्लूटाथियोन के स्तर में बढ़ोतरी देखी गई।