शाहिद कपूर की छोटे पर्दे पर शुरुआत होने वाली है एक डांस रिऐलिटी शो से। खबर है कि झलक दिखला जा के सीज़न 8 में शाहिद जज के रूप में स्मॉल स्क्रीन पर नज़र आएंगे। हालांकि, अभी इस खबर के बारे में कलर्स ने ऑफिशली कन्फ़र्म नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कलर्स चैनल जल्द ही इसे लेकर अनाउंसमेंट कर सकता है।
शाहिद इस समय अपने करियर के सबसे ऊंचे पायदान पर हैं। शाहिद अभी शानदार, उड़ता पंजाब और विशाल भारद्वाज की फिल्म में सैफ अली खान के साथ काम कर रहे हैं। किसी भी ऐक्टर के लिए ऐसे समय में छोटे पर्दे के लिए टाइम मैनेज करना बहुत मुश्किल होता है।
कलर्स पर आनेवाले सबसे बड़े रिऐलिटी शो बिग बॉस को पिछले कई सालों से सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। अब यदि शाहिद डांस शो को जज करते हैं तो यह कोई हैरानी की बात नहीं होगी। इस साल होनेवाले आइफा में शाहिद भी सलमान के साथ परफ़ॉर्म करने वाले हैं।