कोर्ट में बोले सलमान-मैं निर्दोष हूं, मुझे झूठा फंसाया गया

आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सुनवाई के लिए आज सुबह जोधपुर सेशन कोर्ट पहुंचे हैं। कोर्ट में उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। पिछली सुनवाई के दौरान सलमान को कोर्ट पहुंचना था, लेकिन सेहत खराब होने की वजह से वह कोर्ट में पेश नहीं हो सके थे।

बुधवार को कोर्ट में सलमान ने अपने बयान में कहा, ‘मैं 23 अप्रैल को बीमार था और शूटिंग नहीं की थी।’ इस दौरान सलमान ने जज के सामने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि इस मामले में सभी गवाह झूठ बोल रहे हैं। इससे पहले सलमान के जोधपुर कोर्ट पहुंचने के बाद उनके बाउंसर्स और पुलिस के बीच कहासुनी भी हो गई।

सलमान अपनी अगली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के लिए कश्मीर गए हुए थे और आज सुनवाई के लिए श्रीनगर से सीधे जोधपुर पहुंचे हैं। 23 अप्रैल को सुनवाई के दौरान उनकी बहन अलवीरा सलमान की तरफ से माफी याचिका लेकर कोर्ट पहुंची थी। इस याचिका में मेडिकल ग्राउंड पर पेश न होने के लिए माफी मांगी गई थी। हालांकि तब की कुछ तस्वीरें सामने आईं थी जिसमें सलमान शूटिंग करते दिख रहे थे। इसके बाद सवाल भी उठा था कि सलमान बीमारी का बहाना बनाकर कोर्ट नहीं पहुंचे और फिल्म की शूटिंग की।

गौरतलब है कि जोधपुर जिले के लूनी थाने में 15 अक्टूबर 1998 को सलमान के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज हुआ था। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने एक और 2 अक्टूबर 1998 की रात को जिन काले हिरणों का शिकार किया था उसमें कथित तौर पर अवैध हथियार का इस्तेमाल किया गया था।

इससे पहले इस मामले में 25 फरवरी को कोर्ट का फैसला आने वाला था, लेकिन सरकारी वकील की तरफ से पेश चार लंबित याचिकाओं के सामने आने के बाद फैसला 3 मार्च तक के लिए टाल दिया गया था। सरकारी वकील ने चार अर्जियों में 24 गवाहों को कोर्ट बुलाने की इजाजत मांगी थी, जिसे सलमान ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका ठुकरा दी और आज फिर सेशन कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।

Check Also

जरीन खान होंगी फिल्म अक्सर के सीक्वल में

अभिनेत्री जरीन खान फिल्म ‘अक्सर’ के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती है.जरीन ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *