बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ की रिलीज के दिन होने वाली कमाई को नेपाल भूकंप राहत कोष में दान नहीं करेंगे। पहले इस तरह की खबरें आ रहीं थी कि अक्षय कुमार नेपाल भूकंप राहत कोष में फिल्म के पहले दिन की कमाई को दान करेंगे।
अक्षय ने ट्वीट करके नेपाल भूकंप राहत कोष में ‘गब्बर इज बैक’ के पहले दिन की कमाई को दान करने की खबर का खंडन किया। अक्षय ने कहा कि वह इस तरह के निर्णय नहीं ले सकते, क्योंकि वह फिल्म के निर्माता नहीं हैं।
अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, ‘ऐसी अफवाह सुनी है कि मैं फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ से होने वाली पहले दिन की आय को नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए दान करने वाला हूं। सबसे पहले, मैं निर्माता नहीं हूं इसलिए यह मेरा निर्णय नहीं हो सकता और सबसे महत्वपूर्ण बात कि मुझे ऐसा कुछ करने के लिए फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।’
गौरतलब है कि ‘गब्बर इज बैक’ 2002 में आई तमिल फिल्म ‘रमना’ का रीमेक है। संजय लीला भंसाली और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और कृष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रुति हासन और सुनील ग्रोवर भी हैं। यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होगी।