एकता की फिल्म ‘XXX’में सनी की जगह ली कायरा ने

बॉलीवुड की जानीमानी फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘XXX’ में कायरा दत्‍त को साइन कर लिया है. कायरा कोलकाता की रहनेवाली हैं और वर्ष 2013 में वे किंगफिशर मॉडल हंट में चुनी गई थी.

आपको बताते चलें कि कायरा ने शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के साथ कई विज्ञापन भी किए हैं. मॉडलिंग की दुनियां में भी वो एक जाना पहचाना नाम है.

खबरें आ रही थी कि इस फिल्‍म में सनी लियोन मुख्‍य भूमिका निभा रही हैं लेकिन अब कायरा ने सनी को रिप्‍लेस कर दिया है.

आपको बता दें कि एकता ने इस फिल्‍म के कॉन्‍ट्रैक्‍ट में न्‍यूडिटी क्‍लॉज को भी जोड़ा है. इसके तहत फिल्‍म में काम करने वाला कोई भी कलाकार किसी भी प्रकार का सीन या किसी भी डायलॉग को बोलने से इनकार नहीं कर पाएगा. वो किसी भी डायलॉग और सीन को करने में आपत्ति नहीं जता सकता.

वहीं, फिल्‍म का निर्देशन केन घोष कर रहे हैं. अब लगता है कि सनी को टक्‍कर देने के लिए एक नया नाम इंडस्‍ट्री में जुड़ गया है. दूसरी ओर सनी अपनी आगामी फिल्‍म ‘कुछ कुछ लोचा है’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं.

सबसे खास बात यह है कि एकता कपूर के न्‍यूडिटी क्‍लॉज पर साइन करनेवाली कायरा पहली अभिनेत्री बन गई है. फिल्‍म के सभी कलाकार नए हैं. फिल्‍म पांच कहानियों पर आधारित होगी. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कायरा इस फिल्‍म से क्‍या धमाल मचाती हैं.

Check Also

जरीन खान होंगी फिल्म अक्सर के सीक्वल में

अभिनेत्री जरीन खान फिल्म ‘अक्सर’ के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती है.जरीन ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *