Movie Review : फिल्म लाल रंग

laal-rang-movie

क्रिटिक रेटिंग  :  3/5

स्टार कास्ट  :  रणदीप हुड्डा, पिया बाजपेई, अक्षय ओबरॉय

डायरेक्टर  :  सैयद अहमद अफजल

प्रोड्यूसर  :  क्रियान मीडिया

म्यूजिक डायरेक्टर  :  मतिहास डुप्लेसी, विपिन पटवा, शिराज उप्पल

जॉनर  :  ड्रामा-थ्रिलर

‘यंगिस्तान’ जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके सैयद अहमद अफजल ने अब हरियाणा की सच्ची घटनाओं पर बेस्ड फिल्म बनाई है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसी है ये फिल्म।फिल्म की कहानी 2002 में हरियाणा के ‘करनाल’ में बेस्ड है जहां के एक मेडिकल कॉलेज में शंकर मलिक (रणदीप हुड्डा), राजेश धीमान (अक्षय ओबेरॉय) और पूनम शर्मा (पिया बाजपेई) पढ़ाई करते हैं।

शंकर इस कॉलेज के ब्लड डिपार्टमेंट के साथ मिलकर ‘खून’ का अवैध बिजनेस करता है। जिसके तार दिल्ली से लेकर हरियाणा के अलग-अलग शहरों से जुड़े होते हैं। फिल्म में जहां राजेश एक तरफ पूनम से प्यार करके शादी करना चाहता है वहीं दूसरी तरफ शंकर के साथ इस ‘ब्लड रैकेट’ में शामिल होकर गलत तरह से पैसे भी कमाने लगता है।

धीरे-धीरे ये कहानी आगे बढ़ती जाती है और आखिर में कुछ ऐसा हो जाता है जिससे ये पूरा गिरोह बुरी तरह से फंस जाता है। आगे क्या होता है ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।फिल्म की कहानी एक गंभीर मुद्दे की ओर इशारा करती है जिसमें ‘खून चोरी’ का बड़ा कारोबार सामने दिखाई पड़ता है। इंटरवल से पहले का हिस्सा काफी अच्छा रहा, लेकिन सेकंड हाफ थोड़ा बड़ा दिखाई पड़ता है जिसे एडिट किया जाता तो फिल्म और भी एंटरटेनिंग लगती।

फिल्म का डायरेक्शन कमाल का है, हरियाणा के गांव और पूरे शहर को बड़े अच्छे ढंग से कैमरे में कैद किया गया है। सिनेमेटोग्राफी उम्दा है और कहीं-कहीं ‘ड्रोन कैमरे’ का यूज भी बेहतरीन तरीके से किया गया है।फिल्म की कास्टिंग सबसे करेक्ट है। रणदीप हुड्डा की मौजूदगी पूरी फिल्म को बांधें रखने में बड़ा योगदान देती है।

वहीं अक्षय ओबेरॉय और राजेंद्र सेठी ने भी काफी अच्छा काम किया है। रजनीश दुग्गल और मीनाक्षी दीक्षित के छोटे लेकिन अच्छे रोल हैं जिसे इन दोनों ने बखूबी निभाया है। वहीं फिल्म में अपने अनोखे संवादों और एक्टिंग की वजह से पिया बाजपेई आपको याद रह जाती हैं। फिल्म में एक बाबा भी हैं जो आपको आखिर तक लुभाते हैं।

फिल्म में मतिहास डुप्लेसी, विपिन पटवा और शिराज उप्पल ने म्यूजिक दिया है। फिल्म के गाने कहानी के साथ-साथ चलते हैं और आपको बांधे रखते हैं।फिल्म में खून के बिजनेस जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है जो आपकी आंखें खोल देता है। अच्छी एक्टिंग और कहानी को पसंद करते हैं, तो एक बार ये फिल्म जरूर देख सकते हैं।

Check Also

Hungama 2 Film Review :- हंगामा 2 फिल्म समीक्षा

डायरेक्टर : प्रियदर्शन निर्माता : गणेश जैन संगीतकार :अनुमलिक, ऱॉनी राफेल श्रेणी:Hindi, Comedy अवधि:2 Hrs …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *