इस मानसून रहिये सेफ

Car-breakdown

यूं तो बारिश का मौसम सभी को लुभाता रहा है, क्यूंकि हर कोई चाहता है गर्मी से राहत। कौन नहीं चाहता अपनी गाड़ी से मौसम का मज़ा लेना। एक तरफ बरसात के खूबसूरत नज़ारे हों और दूसरी और मस्त हवा के झोंखों का मज़ा गाड़ी की खिड़की से लिया जा रहा हो, तो कौन नहीं चाहेगा एक लम्बी ड्राइव पर जाना।  

पर कहीं ऐसा न  हो की आप बेखबर अपनी गाड़ी में निकलें और बारिश के कारण गाड़ी अचानक खराब हो जाये। सबसे ज़्यादा ब्रेकडाउन यानि गाड़ी के अचानक रुक जाने के केस बारिशों में ही सुनने को मिलते हैं। इसपर यदि रात का वक्त हो या गाडी चलाने वाली एक महिला हो तो ख़तरा बढ़ सकता है। खुद को और अपनी गाड़ी को इस मानसून में कैसे सुरक्षित रखें, चलिए जानें। 

Check Also

World literacy day । विश्व साक्षरता दिवस

इतिहास इस बात का साक्षी रहा है कि जिस देश और सभ्यता ने ज्ञान को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *