शब्द शब्द जोड़कर बना
लेते हैं वो खबर
ये नहीं सोचते असर
उन पे क्या होगी
वो ताक में रहते हैं
जुल्मों रंजिश के
उन्हें क्या पता हश्र
उन पे क्या होगी
दिखता नहीं उन्हें
गरीब, बेसहारों की दशा
है पता उन्हें खबर इन पे
क्या होगी
तू एक बार
वदन से दुपट्टा
तो गिरा
फिर देख सबकी
इन पर नजर
क्या होगी
गर ना मिले खबर तो
मजबूर कर दे किसी को
वरना तेरे नौकरी पर
कहर क्या होगी
उन्हें तो भूख है बस
पैसों की
बिन पैसे की खबर
खबर क्या होगी
जरूरी नहीं की तेरे
जुनून में हो खबर
ये सोच इस दौड़
में चलने की जुगाड़
क्या होगी
गर नहीं गिरता
कोई बच्चा गड्ढे में
तो खोद दे गड्ढा
फिर देख TRP
की लहर क्या होगी ?
लेते हैं वो खबर
ये नहीं सोचते असर
उन पे क्या होगी
वो ताक में रहते हैं
जुल्मों रंजिश के
उन्हें क्या पता हश्र
उन पे क्या होगी
दिखता नहीं उन्हें
गरीब, बेसहारों की दशा
है पता उन्हें खबर इन पे
क्या होगी
तू एक बार
वदन से दुपट्टा
तो गिरा
फिर देख सबकी
इन पर नजर
क्या होगी
गर ना मिले खबर तो
मजबूर कर दे किसी को
वरना तेरे नौकरी पर
कहर क्या होगी
उन्हें तो भूख है बस
पैसों की
बिन पैसे की खबर
खबर क्या होगी
जरूरी नहीं की तेरे
जुनून में हो खबर
ये सोच इस दौड़
में चलने की जुगाड़
क्या होगी
गर नहीं गिरता
कोई बच्चा गड्ढे में
तो खोद दे गड्ढा
फिर देख TRP
की लहर क्या होगी ?
आशीष गुप्ता