सीरिया के रक्का पर फिर ISIS ने किया कब्जा

ISIS-FATWA

इस्लामिक स्टेट ने दक्षिणी सीरियाई इलाके रक्का पर फिर कब्जा कर लिया है.विपक्षी कार्यकर्ताओं ने बताया, आईएस के कब्जे वाला यह प्रांत हाल ही में बशर अल असद के लड़ाके समर्थकों के कब्जे में था.ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन के मुताबिक आईएस के आतंकियों ने सरकारी सेना को तबका से 40 किलोमीटर दूर रक्का शहर के पश्चिम की ओर खदेड़ दिया है.रक्का इलाके में सरकार के पास अंतिम जगह तबका हवाईअड्डे ही बचा है.

इससे पहले आईएस ने अगस्त 2014 में रक्का के अधिकतर इलाकों पर कब्जा कर लिया था और कई सैनिकों की जघन्य हत्या कर उसका वीडियो बनाया था.उल्लेखनीय है कि आईएस को हाल के दिनों में इराक, सीरिया और लीबिया में दबाव का सामना कर रहा है, लेकिन रक्का पर दोबारा कब्जा कर यह जताने की कोशिश की है कि वह रूस के युद्धविमान की सहायताप्राप्त सीरियाई सैनिकों का सामना करने में सक्षम है.

उधर दक्षिणी कैलिफोर्निया के दो नागरिकों को आईएस का लड़ाका बनने की कोशिश के आरोप में बुधवार को दोषी ठहराया गया. नादिर अलहुजेल और मुहनाद बदावी दोनों को किसी विदेशी आतंकी संगठन की सहायता के लिए साजिश रचने का दोषी ठहराया गया.

Check Also

करीब 6.73 अरब रुपये में बिका दुबई का सबसे महंगा सिग्नेचर विला

दुबई के रियल एस्टेट बाजार में डबल सिग्नेचर विला कासा डेल सोल को एल्पागो प्रॉपर्टीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *