सऊदी अरब की राजधानी रियाद में 35 साल बाद खोले जाएंगे सिनेमा हॉल

सऊदी अरब ने सिनेमा की वापसी के लिए दुनिया की सबसे बड़ी सिनेमा श्रृंखला एएमसी से करार किया है. इसी कड़ी में वहां 35 वर्ष बाद 18 अप्रैल को पहला सिनेमा स्क्रीन खोला जाएगा. करार के मुताबिक अगले पांच सालों में देश के लगभग 15 शहरों में 40 सिनेमा स्क्रीन खोले जाएंगे.

सऊदी गजट ने बताया कि संस्कृति और सूचना मंत्रालय ने बुधवार को अमेरिका की एएमसी को पहला थिएटर खोलने का अनुमति पत्र जारी कर दिया. पहला थिएटर राष्ट्रीय राजधानी रियाद में खोला जाएगा.

सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा साल 2030 तक सामाजिक और आर्थिक सुधार की महत्वाकांत्री योजना विजन 2030 के तहत देश में मनोरंजन उद्योग वापस लाने के लिए पिछले वर्ष बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया था.

सऊदी गजट के अनुसार सरकार की साल 2030 तक देश में 2500 से ज्यादा सिनेमा स्क्रीन खोलने की योजना है.इससे पहले सऊदी में 70 के दशक में सिनेमा स्क्रीन हुआ करते थे. सऊदी अरब के महा मनोरंजन प्राधिकरण के चेयरमैन अहमद अल खतीब के मुताबिक सऊदी सरकार चाहती है कि जनता देश में पर्यटन और मनोरंजन पर ज्यादा से ज्यादा खर्चा करें.

Check Also

करीब 6.73 अरब रुपये में बिका दुबई का सबसे महंगा सिग्नेचर विला

दुबई के रियल एस्टेट बाजार में डबल सिग्नेचर विला कासा डेल सोल को एल्पागो प्रॉपर्टीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *