पाकिस्तान हो सकता है आतंकियों का अगला निशाना: US की वॉर्निंग

अमेरिका ने पाकिस्तान को वॉर्निंग दी है कि आतंकवादी काबुल के बाद इस्लामाबाद को भी निशाना बना सकते हैं। अमेरिका की तरफ से यह वॉर्निंग फॉरेन मिनिस्टर रैक्स टिलरसन ने दी है। बता दें कि टिलरसन ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान से दो टूक कहा था कि अगर वो आतंकियों के खिलाफ एक्शन नहीं लेता तो अमेरिका किसी भी हद तक जाकर ये काम करेगा।

दूसरी तरफ, यूएस में पाकिस्तान के एम्बेसडर रहे हुसैन हक्कानी ने अपने देश की आर्मी पर आरोप लगाया है कि वो अफगानिस्तान के हालात को खराब कर रही है। पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ ने टिलरसन की पाकिस्तान को वॉर्निंग की खबर पब्लिश की है।टिलरसन ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क और दूसरे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई नहीं की तो वो दिन दूर नहीं जब खुद पाकिस्तान खतरे में आ जाएगा। 

टिलरसन ने कहा- आतंकवादी फिलहाल काबुल पर फोकस कर रहे हैं लेकिन एक दिन वो भी आ सकता है जब यही आतंकी इस्लामाबाद को निशाना बनाएंगे।कुछ दिन पहले पेंटागन ने भी एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि अमेरिका ने हाल ही में जो स्ट्रैटेजी बदली है, उसकी वजह से अफगानिस्तान की सिक्युरिटी फोर्सेस को आतंकवादियों के खिलाफ काफी कामयाबी मिली । 

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *